दुद्धी (संवाददाता)। स्थानीय कस्बे में स्थित चाय, पान की दुकानों पर नगर निकाय चुनाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार होने वाले नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कौन दावेदार होगा, इस बात की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। चुनाव में भाग्य आजमाने की इच्छा रखने वाले जनता की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने में जुट गए हैं।
दुद्धी नगर पंचायत में इस बार सामान्य महिला सीट आरक्षित होने से पुरुष वर्ग चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं। बता दें कि पिछली बार हुए चुनाव में महिला पिछड़ी जाति के लिए सीट आरक्षित था, लेकिन शासन ने इस बार सामान्य महिला सीट आरक्षित किया है। महिला सीट होने के बाद भी संभावित महिला उम्मीदवारों की दावेदारी खुल कर सामने नहीं आ रही है, लेकिन चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाली महिलाओं के शौहरों का नाम सामने आने लगे हैं। महिला सीट आरक्षित होने के बाद से महिला उम्मीदवारों के पति नगर के गलियों, मुहल्लों में अपनी पैठ जमाने के प्रयास में जुट गए हैं। नगर पंचायत के चुनाव में इस बार कई दिग्गज जोर आजमाइश करने की प्लान बना रखे थे, लेकिन सीटों का परिसीमन होने से उनकी इरादों पर पानी फिर गया है। वैसे माना जा रहा है कि इस महीने की आखिरी सप्ताह तक कई संभावित महिला प्रत्याशियों के नाम सामने आ जाएगा। उधर, वार्डों में सभासद के लिए कई प्रत्याशी अभी से अपनी दावेदारी लोगों के सामने रखने लगे हैं। चाय, पान की दुकानों पर दावेदारी करने वाले ताल ठोक रहे हैं। कई पूर्व प्रत्याशी भी अध्यक्ष व सभासद पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशी अपनी बैठ बनाने के लिए गली-मुहल्लों में दावतों में शामिल होने लगे हैं।
साथ में खुद पार्टियां दे रहे हैं।