सोनभद्र। राष्ट्रीय जन कल्याण परिषद की छपका स्थित कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के अलावा जिले की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों से समाज और राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया गया। बैठक की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। वक्ताओं ने परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाजहित तथा देशहित में काम करने का आह्वान किया। कहा कि देश में भ्रष्टाचार आज का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। इससे निपटने के लिए सभी तबकों को आगे आना होगा। अतिथि के रूप में आए परिषद के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष जोखन सिंह ने कहा कि समाज से चुनकर आए प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं। वे निजी हित में लगे हैं। जनप्रतिनिधि यदि समाज और राष्ट्रहित में काम करें, तो देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता है। बैठक में मनोज मद्धेशिया, रामललित शर्मा, मोहन गुप्ता, रमेश यादव, मीना देवी, रेखा देवी, दिलीप गुप्ता, पंकज कुमार, शीतला प्रसाद दूबे, लक्ष्मी गिरि, शोभा गिरि, हीरावती विश्वकर्मा, सोनी विश्वकर्मा, दीनानाथ गुप्ता, रिंकू, लालजी भारती, गुप्तेश्वर शर्मा, बबुंदर, वंश बहादुर, रमाशंकर, ओमप्रकाश, भरत लाल, कुशाल चंद्र, राजगिरि, हरिवंश, देववंश, शिव वंश, गौतम, परवेश शर्मा, प्रेमा देवी, मंटू देवी, अमरेश शुक्ला, पंकज पंाडेय, कुबेर प्रसाद, कामेश्वर, श्रवण कुमार, ज्वाला प्रसाद, राकेश शर्मा, सच्चिदानंद, राजेश प्रसाद, विमलेश प्रसाद, निंदला मौर्य आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बीएन गुप्ता ने तथा संचालन जिला सचिव मोहम्मद काजिम ने किया।
सोनभद्र। राष्ट्रीय जन कल्याण परिषद की छपका स्थित कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के अलावा जिले की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों से समाज और राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया गया।
बैठक की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। वक्ताओं ने परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाजहित तथा देशहित में काम करने का आह्वान किया। कहा कि देश में भ्रष्टाचार आज का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। इससे निपटने के लिए सभी तबकों को आगे आना होगा। अतिथि के रूप में आए परिषद के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष जोखन सिंह ने कहा कि समाज से चुनकर आए प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं। वे निजी हित में लगे हैं। जनप्रतिनिधि यदि समाज और राष्ट्रहित में काम करें, तो देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता है। बैठक में मनोज मद्धेशिया, रामललित शर्मा, मोहन गुप्ता, रमेश यादव, मीना देवी, रेखा देवी, दिलीप गुप्ता, पंकज कुमार, शीतला प्रसाद दूबे, लक्ष्मी गिरि, शोभा गिरि, हीरावती विश्वकर्मा, सोनी विश्वकर्मा, दीनानाथ गुप्ता, रिंकू, लालजी भारती, गुप्तेश्वर शर्मा, बबुंदर, वंश बहादुर, रमाशंकर, ओमप्रकाश, भरत लाल, कुशाल चंद्र, राजगिरि, हरिवंश, देववंश, शिव वंश, गौतम, परवेश शर्मा, प्रेमा देवी, मंटू देवी, अमरेश शुक्ला, पंकज पंाडेय, कुबेर प्रसाद, कामेश्वर, श्रवण कुमार, ज्वाला प्रसाद, राकेश शर्मा, सच्चिदानंद, राजेश प्रसाद, विमलेश प्रसाद, निंदला मौर्य आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बीएन गुप्ता ने तथा संचालन जिला सचिव मोहम्मद काजिम ने किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
सूखे से राहत दिलाने के नाम पर राजस्वकर्मी की ओर से वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो सोनभद्र का है। ये मामला आखिर है क्या और प्रशासन की तरफ से क्या कार्रवाई की जा रही है। इस रिपोर्ट पर नजर डालिए।