पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सोनभद्र। चोरों ने गुरुवार रात राबर्ट्सगंज में जमकर उपद्रव किया। रात बारह बजे बिजली गुल होने के बाद मेन मार्केट स्थित मोबाइल शाप और मार्केट से सटे दीपनगर स्थित एक घड़ी दुकानदार के घर से लाखों के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस छानबीन के बाद लौट गई।
नईबस्ती निवासी सूरज प्रसाद सिंहानिया की पीडब्ल्यूडी कालोनी के सामने नितेश इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल शाप है। गुरुवार रात नौ बजे दुकान बंदकर सूरज घर चले गए। सुबह उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। सूरज के मुताबिक चोरों ने ताला तोड़ने के साथ ही शटर को चांड़कर 25 मोबाइल, 23 हजार रुपये और 10 हजार रुपये के रिचार्ज पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना दीपनगर की है। घड़ी दुकानदार राजेश गुप्ता एवं उनका परिवार संकटमोचन मंदिर मोड़ के सामने वाली गली में स्थित गुरुवार की रात सो रहा था। आधी रात को बत्ती गुल हो गई तो मालिकाना वाले कमरे में सो रहे लोग छत पर सोने चले गए। इस कमरे का एक दरवाजा गली की ओर का था। किसी तरह चोर गली वाले दरवाजे की कुंडी चटकाकर अंदर घुस गए। चोरी करने के बाद चोर कमरे के साथ ही मेन गेट की भी कुंडी बाहर से चढ़ाते गए। सुबह परिवार के लोगों को नींद खुली तो कुंडी बाहर से बंद देख अवाक रह गए। पड़ोसियों को आवाज देकर कुंडी खुलवाई। इसके बाद मालिकाना वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि आलमारी का लाक और बक्शे का ताला टूटा है। राजेश के मुताबिक 50 हजार नकदी सहित अन्य जेवर गायब थे। उधर, चोरी की सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज उदय प्रताप यादव ने दोनों जगहों का मुआयना किया। कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि मेन मार्केट में पूरी रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस की गश्त भी बनी रहती है। बावजूद इन वारदातों ने हर किसी की नींद उड़ा दी है।
सोनभद्र। चोरों ने गुरुवार रात राबर्ट्सगंज में जमकर उपद्रव किया। रात बारह बजे बिजली गुल होने के बाद मेन मार्केट स्थित मोबाइल शाप और मार्केट से सटे दीपनगर स्थित एक घड़ी दुकानदार के घर से लाखों के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस छानबीन के बाद लौट गई।
नईबस्ती निवासी सूरज प्रसाद सिंहानिया की पीडब्ल्यूडी कालोनी के सामने नितेश इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल शाप है। गुरुवार रात नौ बजे दुकान बंदकर सूरज घर चले गए। सुबह उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। सूरज के मुताबिक चोरों ने ताला तोड़ने के साथ ही शटर को चांड़कर 25 मोबाइल, 23 हजार रुपये और 10 हजार रुपये के रिचार्ज पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना दीपनगर की है। घड़ी दुकानदार राजेश गुप्ता एवं उनका परिवार संकटमोचन मंदिर मोड़ के सामने वाली गली में स्थित गुरुवार की रात सो रहा था। आधी रात को बत्ती गुल हो गई तो मालिकाना वाले कमरे में सो रहे लोग छत पर सोने चले गए। इस कमरे का एक दरवाजा गली की ओर का था। किसी तरह चोर गली वाले दरवाजे की कुंडी चटकाकर अंदर घुस गए। चोरी करने के बाद चोर कमरे के साथ ही मेन गेट की भी कुंडी बाहर से चढ़ाते गए। सुबह परिवार के लोगों को नींद खुली तो कुंडी बाहर से बंद देख अवाक रह गए। पड़ोसियों को आवाज देकर कुंडी खुलवाई। इसके बाद मालिकाना वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि आलमारी का लाक और बक्शे का ताला टूटा है। राजेश के मुताबिक 50 हजार नकदी सहित अन्य जेवर गायब थे। उधर, चोरी की सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज उदय प्रताप यादव ने दोनों जगहों का मुआयना किया। कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि मेन मार्केट में पूरी रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस की गश्त भी बनी रहती है। बावजूद इन वारदातों ने हर किसी की नींद उड़ा दी है।