लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Pure water is not available in encephalitis affected area

Siddharthnagar News: इंसेफेलाइटिस प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिल रहा है शुद्ध पानी

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jan 2023 11:54 PM IST
Pure water is not available in encephalitis affected area
इंसेफेलाइटिस प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिल रहा है शुद्ध पानी

पंाच ओवरहेड टैंक में से एक में दे रहा दूषित जल, चार से शुरू नहीं हुई जलापूर्ति
तुलसियापुर(सिद्धार्थनगर)। इंसेफेलाइटिस प्रभावित सीमा क्षेत्र के बढ़नी ब्लॉक के पांच गांवों में बने ओवर हेडटैंक में केवल एक चल रहा है। उसमें भी दूषित पानी आ रहा है। वहीं, चार ओवरहेड टैंक का अब तक संचालन नहीं हो सका है।
बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र का ग्रामीण इलाका इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है। कई गांव लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा यह क्षेत्र बाढ़ से भी प्रभावित रहता है।

इसी को देखते हुए लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से अहिरौला, तालकुंडा, मटियार उर्फ भुतहवा, मनिकौरा व गडरखा में ओवरहेड टैंकों का निर्माण हुआ है, लेकिन पांच वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी चार ओवरहेड टैंकों से संचालन शुरू नहीं हो सका है।
गडरखा में जलापूर्ति शुरू हुई है, लेकिन उससे भी दूषित जल आ रहा है, जिसकी वजह से लोग पानी पीने से कतरा रहे हैं। जलनिगम पानी की आपूर्ति व ओवरहेड टैंकों की देखभाल ग्राम पंचायत के जिम्में होने की बात कह रहा है। जबकि ग्राम प्रधान यह जिम्मेदारी लेने से मना कर रहे हैं।
नए ग्राम प्रधानों के मुताबिक उनके पूर्ववर्ती प्रधानों ने पानी की टंकी का हैंडओवर कर लिया था। जबकि वहां सब कुछ खराब था। एक अन्य प्रधान ने बताया कि गांव में नई सड़क बनने के बाद पाइप टूट गई है। इसीलिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में जलनिगम के अधीशासी अभियंता एके सिंह ने ओवरहैंड टैंक का संचालन नहीं हो रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जल्द ही संचालन करवाया जाएगा।
अहिरौला में बनी पानी की टंकी से ग्राम सभा के तीन टोलों अहिरौला, तुलसियापुर व खैरहनिया में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए भूमिगत पाइप बिछाया गया था, लेकिन पाइप की क्वालिटी खराब होने से पाइप जगह-जगह टूट चुका है।
विज्ञापन
- प्रेमचंद पासवान, निवासी अहिरौला
तालकुंडा ग्राम पंचायत के केवटलिया और गोनहा के बीच ग्रामसभा के चार टोलों जलापुरवा, केवटलिया, सधुवानगर व गोनहा में शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी बनी है। परंतु कभी भी एक सप्ताह तक लगातार पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
अशोक पासवान, तालकुंडा
---
मटियार उर्फ भुतहवा के भुतहवा टोले में ग्राम सभा के मटियार, भुतहिया व भुतहवा में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी बनी हुई है। निर्माण के बाद से कुछ दिन तक पानी की आपूर्ति हुई थी, लेकिन उसके बाद मोटर जल गया और पुन: शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई।
- मो. सफात, निवासी मटियार उर्फ भुतहवा
सरकारें ग्रामीण इलाकों की बेहतरी के लिए तमाम योजनाओं को लागू करती हैं। लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम आदमी तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। मनिकौरा के चरिहवां टोले में बने पानी की टंकी से आपूर्ति नहीं हो रही है।
- जर्रार महतो, मनिकौरा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed