कार की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
- त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर-सिंगारजोत मार्ग पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर-सिंगारजोत मार्ग पर कार की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई।
नगर पंचायत बिस्कोहर के दक्षिण डिहवा निवासी झिनका (70) पत्नी लखन मंगलवार को अपने घर के सामने बैठी थी। तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। महिला के बेटे गोपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।