विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   न शौचालय मिला, न मिली कोई सुविधा

न शौचालय मिला, न मिली कोई सुविधा

siddharthnagar Published by: राकेश पांडेय Updated Wed, 30 Jan 2019 09:54 PM IST
न शौचालय मिला, न मिली कोई सुविधा
शेखनगर में लोगों से समस्याओं की नोडल अफसर ने जानकारी ली। - फोटो : अमर उजाला
जिले के नोडल अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा को शहर की मलिन बस्ती (शेखनगर मुहल्ले) में कदम-कदम पर खामियां मिलीं। यहां वार्डवासियों ने शौचालय समेत कई सुविधाएं न होने की बात कही तो नोडल अफसर ने ईओ पर नाराजगी व्यक्त की। 


बुधवार को लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा ने नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर की मलिन बस्ती शेखनगर का निरीक्षण किया। यहां अम्मर प्रसाद व वार्डवासियों ने लिखित रूप से अवगत कराया कि ओडीएफ घोषित होने के बाद भी अब तक सुलभ शौचालय समेत अन्य सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हैं। यहां की स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं है। सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। सप्लाई का पानी भी कभी आता है। सचिव ने अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने अस्थाई गोवंश आश्रम, निषाद नगर नरकटहा बांसी का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी बांसी प्रबुद्ध सिंह ने अवगत कराया कि  गोशाला में 170 गोवंश है। गोवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पानी इत्यादि की व्यवस्था है। जोगिया प्रतिनिधि के मुताबिक कोतवाली जोगिया के निरीक्षण में आईजीआरएस रजिस्टर, आनलाइन एफआईआर की जानकारी ली। सीएचसी जोगिया में एंबुलेंस की खराब स्थिति में मिली। ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर आदि टूटे हुए थे। 



भाकियू ने ज्ञापन दिया
जोगिया। नोडल अफसर समीर वर्मा के जनपद भ्रमण के दौरान जोगिया ब्लॉक कार्यालय के सामने भाकियू के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर स्थायी गौशाला बनाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर दुर्गेश श्रीवास्तव, कमल, रवि जायसवाल, अरविंद कर पाठक, पिंगल भारती आदि के हस्ताक्षर थे।


पशुओं की देखरेख में न करें लापरवाही
बांसी। नगर पालिका द्वारा निषाद नगर में बनाए गए अस्थायी गौशाला का बुधवार को नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं की संख्या, हरे चारे, भूसे की स्थिति भी देखे। गौशाला में कुल 177 पशु मिले। इस अवसर पर एडीएम प्रमोद शंकर शुक्ला, एएसपी मुन्ना लाल, एसडीएम बांसी प्रबुद्ध सिंह, एसडीएम सदर उमेश चन्द्र निगम, नगर पालिका अध्यक्ष मो. इद्रीश पटवारी, ईओ नगर पालिका अरविंद कुमार, कोतवाल रवीन्द्र सिंह, रवि गुप्ता, सभासद मो. इरफान सिद्दीकी, सालिगराम निषाद, सभासद प्रतिनिधि मकबूल, विनय रावत, राज कुमार पांडेय, अमरेन्द्र कुमार, राधेश्याम जायसवाल, सलमान रिजवी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें