विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Ashutosh arrested for fraud case, sent to jail

धोखाधड़ी के केस में आशुतोष को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

ब्यूरो, अमर उजाला/शामली Updated Tue, 19 Dec 2017 12:21 AM IST
Ashutosh arrested for fraud case, sent to jail
arrest - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
शामली/कैराना। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आरोप लगाया कि कांधला से शामली आते समय दो लोगों ने उन्हें तथा उनके भाई पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पुलिस ने आशुतोष पांडेय को 2012 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय से गैरजमानती वारंट जारी होने के चलते गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया।


कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी आशुतोष पांडेय का काफी दिन से कांधला के लोगों से विवाद चल रहा है, जिसमें लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, सोमवार दोपहर आशुतोष पांडेय ने परिवार सहित कलक्ट्रेट में पहुंचकर बताया कि जब वह और उसका भाई कांधला से बाइक से शामली आ रहा था, तो गांव खंदरावली के पास दो युवकों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी।


आशुतोष पांडेय और उसके परिवार के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में ही बैठ गए। परिवार के लोगों ने अपर जिलाधिकारी से भी मुलाकात की। सीओ कैराना राजेश तिवारी तथा कांधला थाना पुलिस कलक्ट्रेट में पहुंची।

पुलिस ने आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया और कैराना स्थित न्यायालय में ले जाकर पेश कर दिया। कांधला थाना प्रभारी ओपी चौधरी ने बताया कि 2012 में आशुतोष पांडेय तथा अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी आदेश बनाने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ था, जिसके चलते कोर्ट ने आरोपी आशुतोष पांडेय के खिलाफ वारंट जारी किया था।
सोमवार को आशुतोष पांडेय को कैराना स्थित अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें