लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   A patient admitted to Shahjahanpur Medical College beat the other patient to death

एक मरीज ने ली दूसरे की जान : शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक रोगी ने दूसरे रोगी को पीट-पीटकर मार डाला 

अमर उजाला ब्यूरो, शाहजहांपुर Published by: सुशील कुमार कुमार Updated Sun, 11 Apr 2021 10:23 PM IST
सार

  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • परिजनों बोले- आरोपी मानसिक रूप से कमजोर
  • जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला

A patient admitted to Shahjahanpur Medical College beat the other patient to death
मौके पर पहुंचे अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेल सर्जिकल वार्ड में रविवार सुबह एक मरीज ने दूसरे मरीज की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। आरोपी दूसरे मरीज के बेड पर लेटने की जिद कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वारदात के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने मौका मुआयना किया। आरोपी मानसिक मंदित बताया जा रहा है।



शहर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रेती मोहल्ला निवासी हंसराम (45) चौकीदारी करते थे। शनिवार रात करीब 12 बजे उनके पेट में दर्द हुआ। परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां हंसराज को मेल सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 21 पर भर्ती कर लिया गया। इसी वार्ड के बेड नंबर 27 पर चौक कोतवाली क्षेत्र के चार खंभा मोहल्ला निवासी रहमान (27) भी भर्ती था। उसे डायरिया की शिकायत थी।


रविवार सुबह करीब छह बजे रहमान बेड से उठकर लघुशंका चला गया। लौटने पर वह अपने बेड पर जाने के बजाय हंसराम के पास पहुंच गया। रहमान अपना बेड बताकर हंसराम को उठाने लगा। हंसराम नहीं उठे तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी रहमान ने पैर पकड़कर हंसराम को बेड से नीचे पटक दिया। इसमें गंभीर चोटें आने से हंसराम की मौके पर मौत हो गई। उस वक्त हंसराम का भाई रूम सिंह पानी लेने गया था। लौटने पर भाई ने हंसराम को जमीन पर मृत पड़ा देखा। उनके बेड पर रहमान बैठा था। भाई रूम सिंह के चिल्लाने पर कर्मचारी पहुंच गए। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से पुलिस  पहुंच गई और आरोपी रहमान को हिरासत में ले लिया। इसके बाद हंसराम के शव को कब्जे में ले लिया गया।

उधर, आरोपी के पिता शराफत अली के मुताबिक रहमान मानसिक रूप से कमजोर है। उसका इलाज भी चल रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। - एसपी, एस आनंद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed