संभल। महिला ने शादी का झांसा देकर युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीश्चंद्र को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी ही एक युवक खुद को कुंवारा बताकर पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता चला आ आ रहा है। महिला को जब युवक की पत्नी और दो बच्चों के बारे में पता चला तो उसने युवक से इसकी जानकारी करनी चाही। आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। संवाद