चंदौसी। स्नातक प्रथम की कक्षाओं में प्रवेश अटकने पर गुस्साए आरएस इंटर कॉलेज के प्रमोटेड इंटरमीडिएट के छात्रों ने हंगामा कर गोशाला रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बाद में स्कूल पहुंचे एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने विद्यालय की लापरवाही के मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि विद्यालय की ओर से बोर्ड को भेजी गई अंकों की सूचना में प्रीबोर्ड के अंक शामिल नहीं थे।
चंदौसी में गोशाला रोड स्थित आरएस इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्रों को बोर्ड ने प्रमोट कर दिया है लेकिन उनकी अंक तालिका में अंक दर्ज न कर उनके स्थान पर केवल प्रमोटेड लिखा है। अब छात्रों ने स्नातक की कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया, तो अंक तालिका में अंक दर्ज न होने पर उनको प्रवेश से रोक दिया गया।
इस बात से गुस्साएं आरएस इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंच और गेट के सामने ही गोशाला रोड पर जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप है कि यूपी बोर्ड ने छात्रों को प्रमोट करने के लिए हाईस्कूल, ग्यारहवीं, इंटर के अर्द्धवार्षिक व प्रीबोर्ड के अंकों की सूची मांगी थी। विद्यालय की ओर से प्रीबोर्ड के अंक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को नहीं भेजे गए। छात्रों के जाम लगाने की सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड स्तर से त्रुटि बताते हुए सहायता में असमर्थता जताई। पुलिस के कहने पर प्रिंसिपल, कुछ अभिभावकों के साथ डीआईओएस से मिलने कार्यालय चले गए। अन्य छात्र वहीं स्कूल में बैठे रहे। दोपहर के बाद एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित भी स्कूल में पहुंच गए और छात्रों से बातचीत की। उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
यदि विद्यालय की ओर से अंक बोर्ड को नहीं भेजे गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद छात्र मान गए और घर चले गए। इस मौके पर छात्र अंशिका, कुमकुम, हिमानी अनुष्का, सीमा शिखा, प्रिया, आंचल, विपिन, अजीत, यश सैनी, अरिहंत जैन, नीतू, खुुशी, प्रिया, वर्षा आदि रही।