{"_id":"5b96bea0867a557f60166432","slug":"161536605856-saharanpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0924\u0932\u0939\u0947\u0921\u093c\u0940 \u0916\u0941\u0930\u094d\u0926 \u0915\u0947 \u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923\u094b\u0902 \u0915\u093e \u090f\u0938\u0921\u0940\u090f\u092e \u0915\u093e\u0930\u094d\u092f\u093e\u0932\u092f \u092a\u0930 \u092a\u094d\u0930\u0926\u0930\u094d\u0936\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
Updated Tue, 11 Sep 2018 12:27 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
देवबंद (सहारनपुर)। तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने डीलर पर राशन वितरण प्रणाली में धांधली का का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की गई।
तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम ऋतु पूनिया को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि डीलर राशन वितरण में धांधली बरत रहा है। कार्डधारकों को राशन देने के बजाय राशन की कालाबाजारी की जा रही है। डीलर ने दीवार पर खाद्यान्न संबंधी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रखी है। लोगों के साथ अभद्रता की जाती है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि इस डीलर की पूर्व में भी शिकायतें करने पर जांच की गई थी। आरोप सही पाए जाने पर डीलर की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर किया गया था। मगर डीलर ने किसी तरह अपना लाइसेंस बहाल करा लिया था। ज्ञापन में जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर पाल्ला, अजय कुमार, तिरथपाल, प्रवीण, अंकित कुमार, रामशरण, राकेश कुमार, जोगेंद्र, धर्मपाल, संजू पंवार आदि मौजूद रहे।
तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
देवबंद (सहारनपुर)। तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने डीलर पर राशन वितरण प्रणाली में धांधली का का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की गई।
तलहेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम ऋतु पूनिया को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि डीलर राशन वितरण में धांधली बरत रहा है। कार्डधारकों को राशन देने के बजाय राशन की कालाबाजारी की जा रही है। डीलर ने दीवार पर खाद्यान्न संबंधी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रखी है। लोगों के साथ अभद्रता की जाती है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि इस डीलर की पूर्व में भी शिकायतें करने पर जांच की गई थी। आरोप सही पाए जाने पर डीलर की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर किया गया था। मगर डीलर ने किसी तरह अपना लाइसेंस बहाल करा लिया था। ज्ञापन में जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर पाल्ला, अजय कुमार, तिरथपाल, प्रवीण, अंकित कुमार, रामशरण, राकेश कुमार, जोगेंद्र, धर्मपाल, संजू पंवार आदि मौजूद रहे।