पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अभी तक तो अपनी गाड़ी से मुरादाबाद और बरेली जाने पर ही रामपुर के लोग टोल टैक्स भर रहे थे, अब काठगोदाम हाईवे का निर्माण शुरू हो गया है, इसके चालू होते ही अपने जिले की तहसील बिलासपुर जाने के लिए भी टोल टैक्स देना पड़ेगा। क्योंकि रामपुर जिले में कोयला गांव और ऊधम सिंह नगर में पंतनगर के पास दूसरा टोल प्लाजा बनाए जाना प्रस्तावित है। काठगोदाम हाईवे का निर्माण शुरू हो गया है। दो साल में हाईवे के पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 93 किलोमीटर के हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है। पिछले करीब डेढ़ दशक से टूटी सड़कों और गड्ढों से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। करीब 24 माह में इस हाईवे का निर्माण एनएचएआई को पूरा करना है। 93 किलोमीटर के इस हाईवे के पूरा होने के बाद काठगोदाम से रामपुर का सफर करीब डेढ़ घंटे में तय होगा। इसी के साथ उत्तराखंड की पर्यटन नगरी नैनीताल में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा मिलेगा। सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से नैनीताल के बीच का सफर तय करने में मिलेगा क्योंकि दिल्ली से रामपुर तक पहले ही हाईवे है, परेशानी सिर्फ रामपुर से उत्तराखंड के रुद्रपुर के बीच थी, जो अब जल्द ही खत्म हो जाएगी।
93 किलोमीटर के इस हाईवे के निर्माण में करीब 11 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं दोनों प्रदेशों के बीच दो टोल प्लाजा भी स्थापित किए जाएंगे। यूपी के रामपुर के गांव कोयला के पास एक टोल प्लाजा प्रस्तावित है जबकि उत्तराखंड के पंतनगर के समीप नगला मोड़ पर दूसरा टोल प्लाजा प्रस्तावित किया गया है।