रामपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी के अंत तक कराई जाएगी। वहीं, कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च को कराई जाएगी। शासन के निर्देश आते ही स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। हाईस्कूल की परीक्षा में 24,162 और इंटर की परीक्षा में 20697 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पहले कोरोना संक्रमण और उसके बाद विधानसभा चुनावों के कारण अभी तक हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के कारण बोर्ड की ओर से प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की बोर्ड ने घोषणा कर दी है। बोर्ड ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री बोर्ड और गृह परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। तय समय सीमा में प्री बोर्ड की लिखित और प्रायोगिक परीक्षा कराने के साथ कक्षा 9 और 11 की वार्षिक गृह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।