संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। जिले में चयनित 48 आशा बहुओं को सोमवार को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। सीएमओ कार्यालय के एएनएमटीसी में एसीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह और जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय ने स्मार्ट फोन बांटे। कहा, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पोर्टल के माध्यम से आशा स्वास्थ्य सेवाओं की सूचना दर्ज करेंगी। इससे रिपोर्ट और सेवाओं की ट्रैकिंग में आसानी होगी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना, नितेश जायसवाल व अमरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।