रायबरेली। इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपाली सिंह इस वर्ष की क्रीड़ा चैंपियन बनीं। समापन मौके पर प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी जरूरी है। इससे स्वास्थ्य के साथ ही वातावरण भी अच्छा होता है। समापन मौके पर छात्राओं में पुरस्कारों का वितरण किया गया। इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रतियोगिताएं हुईं। 400 मीटर दौड़ में शीला यादव प्रथम, प्राची शुक्ला द्वितीय और मंजूलता तृतीय स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम, ज्योति पटेल द्वितीय और समित सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में समित सिंह प्रथम, प्रतिमा सिंह द्वितीय और शिवानी तृतीत स्थान पर रहीं। त्रिकूद में प्रतिमा सिंह प्रथम, ज्योति पटेल द्वितीय और रेखा देवी तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक में दीपाली सिंह प्रथम, ज्योति पटेल द्वितीय और रेखा देवी तृतीय स्थान पर रहीं। चक्का फेंक में श्यामकली प्रथम, शिवानी द्वितीय और दीपाली सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में दीपाली सिंह प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय और सुष्मिता तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताएं पूरी होने के बाद समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. शिव प्रताप शुक्ला, एलएम जोशी, अखिलेश कुमार, आरपी वर्र्मा सविता सिंह, पवन कुमार, शालिनी कनौजिया मौजूद रहे।