शहर में हर तरफ रहा जाम का झाम
रायबरेली। शहर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। हर तरफ जाम का झाम दिखा। वाहनों के पहिये थम गए। कई एंबुलेंस गाड़ियां जाम में फंस गई। जाम की स्थिति ये रही कि लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। वैसे तो पुलिस तैनात रही, लेकिन जाम हटाने में पूरी तरह लाचार नजर आई। हालात ये रहे कि लोगों को स्वयं जाम से निकलते हुए गतंव्य स्थान को गए। सुबह से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यादव समाज की ओर से अप्टा कांड को लेकर डिग्री कॉलेज पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस वजह से शहर में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई थी। पुलिस की ओर से शहर के अंदर आने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह बिल्कुल लाचार नजर आई। यही वजह रही कि डिग्री कॉलेज चौराहे से लेकर कचहरी रोड, जिला अस्पताल चौराहे, जिला अस्पताल से दीवानी कचहरी, जिला अस्पताल से सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइंस से जिला अस्पताल जाने वाली रोड पर जाम लगा रहा। बस स्टेशन का भी हाल बेहाल रहा।
शहर के हर मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखी। वाहन जहां थे, वहीं खडे़ थे। उमस भरी गर्मी थी। नतीजतन लोग पसीने से तर-बतर हो गए। कई एंबुलेंस गाड़ियां जाम में फंसी रही। इससे रोगियों को दर्द से कराहना पड़ा। जाम में फंसे दिनेश कुमार, सतेंद्रनाथ तिवारी का कहना था कि जाम की वजह से हर दिन दिक्कत झेलनी पड़ती है। बावजूद इस व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सीओ सदर शेषमणि उपाध्याय का कहना है कि जाम की समस्या दूर कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द इससे नागरिकों को राहत मिलेगी।