न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 29 May 2021 11:10 PM IST
कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैर समुदाय के 4 लोगों ने तमंचे की नोक पर दुष्कर्म किया इस मामले को लेकर कंधई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है किशोरी के पिता का आरोप है कि पहले दिन नामजद दी गई तहरीर में पुलिस दबाव बनाकर तहरीर बदलवा दी घटना 1 सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है।
इस मामले को लेकर गांव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीधा-सीधा दिखाई पड़ रहा है कि गैर समुदाय के चार युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है। कधंई पुलिस मामले को दबाने के साथ-साथ लीपापोती में जुट गई है किशोरी के पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपी युवकों के दबाव में न किशोरी का मेडिकल करा रहे हैं और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। हमले को लेकर एक समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली की किशोरी अपने घर में सो रही थी। उसी दौरान चार युवक जो गैर समुदाय के थे घर पहुंच कर तमंचे की नोक पर उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर किशोरी के परिजनों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। घर से किशोरी के पिता सहित अन्य परिजन बाहर निकलने से डर रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज वालों से बात की गई उन्होंने बताया कि किशोरी की बरामदगी नहीं हुई है अज्ञात लोगों के खिलाफ किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है मामले की छानबीन की जा रही है।
विस्तार
कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैर समुदाय के 4 लोगों ने तमंचे की नोक पर दुष्कर्म किया इस मामले को लेकर कंधई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है किशोरी के पिता का आरोप है कि पहले दिन नामजद दी गई तहरीर में पुलिस दबाव बनाकर तहरीर बदलवा दी घटना 1 सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है।