बरेली कॉलेज के डाॅ. प्रदीप जागर लता स्मृति सम्मान से सम्मनित
पीलीभीत। भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि शहर के एक होटल में लता मंगेशकर फैंस क्लब के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मनाई गई। बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रदीप जागर को लता दीदी स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. आदित्य पांडे, सचिव गोविंद कपूर एवं रंजीत सैहमी ने लता मंगेशकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर किया। डॉ. उपेंद्र नाथ मिश्रा ने लता दीदी की सफल संगीत यात्रा के बारे में बताया। मधु कुमार द्वारा लता दीदी को समर्पित काव्य पाठ किया गया। इसके बाद संगीत की रंगारंग महफिल सजी।
कार्यक्रम का आगाज वर्षा सक्सेना ने मौसम है आशिकाना गीत से किया। डॉ. अनिल मिश्रा ने दिलबर मेरे कब तक मुझे, डॉ. नीलिमा शर्मा ने तेरा मेरा प्यार अमर, डॉ. आदित्य पांडे ने ये जमी गा रही है, गोविंद कपूर ने वो शाम कुछ अजीब थी, डॉ रश्मि प्रकाश ने ओ पंछी प्यारे, डॉ. संजय गुप्ता ने दर्दे दिल दर्दे जिगर गीत गाकर समा बांध दिया।
इसके अलावा डॉ. नेहा शर्मा, संदीप सिंह, मंजू सिंह,आकांक्षा सिंह, डॉ अमित कात्यायन, देवेंद्र सिंह छाबड़ा, डॉ. पीएन सक्सेना समेत कई लोगों ने लता के गीतों को गाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि बेनहर इंटर कॉलेज के निदेशक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी रहे।
लता दीदी का स्मृति पुरस्कार बरेली कॉलेज बरेली के प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार सक्सेना को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ आदित्य पांडे एवं संदीप सिंह ने किया।