पूरनपुर में जुलाई में नौ लोगों को जारी किए गए थे नोटिस, एक का भी नहीं आया जवाब
पीलीभीत। शहर के साथ ही पूरनपुर क्षेत्र में भी अवैध कालोनियों की काफी संख्या है। सात माह पहले जिला पंचायत ने उनको नोटिस जारी कर दिए थे। नोटिस के बाद विभाग कार्रवाई के नाम पर पीछे हट गया। यही कारण है कि सात माह बाद भी अधिकारियों ने इस मामले में कोई सुध नही ली है।
विनियमित क्षेत्र से बाहर बनाई जा रही कॉलोनियों को लेकर जिला पंचायत के अधिकारी अंजान बने हुए हैं। जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस भेजकर रस्म अदायगी की जाती है। इसके बाद प्रशासन को गुमराह किया जाता है। जिला पंचायत का ऐसा ही मामला पूरनपुर में सामने आया है। पूरनपुर में बनाई जा रही कॉलोनियों की जानकारी होने पर जिला पंचायत ने करीब सात माह पहले जुलाई में विट्टू, विजयपाल, अन्ने मियां, मोईन अशर्फी, नईम खां, बिलाल, हितेश, नवाब कपड़े वाले व नवीन को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी करने के बाद आज तक जवाब नहीं आया।
इसके बाद जिम्मेदार दोबारा कार्रवाई करने से पीछे हट गए। किसी को भी दूसरा नोटिस अधिकारी जारी नहीं किया गया। ऐसे में जिला पंचायत के जिम्मेदारों की भी भूमिका शक के दायरे में आ गई है।
मामला खुला तो रिमाइंडर भेजने की आई याद
अवैध कॉलोनी को लेकर जब खबरें छपी तो जिला पंचायत को कार्रवाई की याद आई। अपर मुख्य अधिकारी ने पूर्व में जारी नोटिस को लेकर कार्यालय के बाबू से पूछा तो बताया गया कि करीब सात माह पहले नोटिस जारी किया गया था। इसमें जवाब किसी का नहीं आया है। इसपर सभी को रिमांडर भेजने के आदेश दिए गए हैं।
पूर्व में जारी किए गए नोटिस के बाद किसी का जवाब नहीं आया है। इसको लेकर सभी को दूसरा नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। यदि अब भी जवाब नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। - हरमीक सिंह, अपर मुख्य अधिकारी