बरखेड़ा /पीलीभीत। बरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर देवहा नदी पुल के पास सवारियों भरा टेंपो अनियंत्रित होकर 12 फुट गहरी खाई में पलट गया। हादसे में टेंपो सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसा बुधवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। बरखेड़ा से सवारियां लेकर एक टेंपो नवाबगंज के लिए रवाना हुआ। इसमें करीब दस लोग सवार थे। नवाबगंज मार्ग पर देवहा नदी पुल के नजदीक पहुंचते ही टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में टेंपो सवार सखौला (न्यूरिया) निवासी 35 वर्षीय सत्यपाल, उनकी पत्नी 32 वर्षीय तारावती, पुरानी पीलीभीत (सदर कोतवाली) निवासी 25 वर्षीय अनीता पत्नी रामकिशन, उनकी सास त्रिवेणी देवी पत्नी बाबूराम और तीन माह की बेटी गुड़िया घायल हो गई, जबकि अन्य पांच को मामूली चोट आईं। इसकी सूचना मिलने पर यूपी 100 और बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।