लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   650 meter long flyover will be built on 19 pillars at Assam intersection

Pilibhit News: असम चौराहे पर 19 पिलर पर बनाया जाएगा 650 मीटर लंबा फ्लाईओवर

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 06 Feb 2023 11:41 PM IST
650 meter long flyover will be built on 19 pillars at Assam intersection
- सर्विस लेन के साथ ही पाइलिंग का काम हुआ शुरू

- 99.52 करोड़ की लागत से बनना है फ्लाईओवर
पीलीभीत। असम चौराहे पर 99.52 करोड़ से बनने वाले पुल का डिजाइन फाइनल हो गया है। 19 पिलर पर 650 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसके लिए अब पाइलिंग का काम शुरू किया गया है।
शहर के बाहरी इलाके में असम रोड पर 99.52 करोड़ रुपये की लागत से असम चौराहे पर 650 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनना है। निर्माण के लिए मिट्टी के नमूने पास होने के बाद डिजाइन को लेकर कशमकश थी जो अब साफ हो गई है। फ्लाईओवर के लिए 19 पिलर बनाए जाएंगे।

रास्ते में आने वाली चौकी और धार्मिक स्थल भी हटेगा। पहले सर्विस लेन बनेगी। इसके लिए काम चल रहा है। प्रशासन ने अतिक्रमण भी हटवा दिया है। सेतु निगम ने आगरा की एक फर्म को ठेेका दिया है। फर्म ने यहां प्लांट भी लगा लिया है। 2024 तक फ्लाईओवर का काम पूरा होना है। कार्यदायी संस्था के डीपीएम सुमन ने बताया कि हाईवे के दोनों ओर आने वाले पेड़ों को साफ करवा दिया गया है। यहां पर मिट्टी को डालकर सर्विस लेन को तैयार किया जा रहा है।

नहर में पानी आते ही हरदोई ब्रांच नहर पुल का काम बंद
पीलीभीत। हरदोई ब्रांच नहर पर पुल के निर्माण के लिए चल रहा काम बंद करा दिया गया है। नहर के अंदर से मशीनों को बाहर निकाल लिया गया है।
जनवरी में नहर पर नए पुल के लिए काम शुरू किया गया था। नहर के अंदर पिलर बनाने के लिए पानी को रुकवा दिया गया था ताकि अंदर का कार्य पूरा हो सके। इधर गेहूं की फसल में पानी की जरूरत को देखते हुए नहर को फिर से चालू कर दिया गया है। पानी काफी तेज बहाव के साथ आ गया। पानी छोड़े जाने की सूचना पर कार्यदायी संस्था की ओर से नहर के अंदर से मशीनों को बाहर निकाल कर नहर पटरियों पर काम किया जाने लगा है। दोनों पटरियों पर मिट्टी का पटान किया जा रहा है तो उसको नहर के किनारे से समतल कराया जा रहा है। इसके अलावा पुल की जद में आने वाले दोनों ओर के पेड़ और झाड़ियों को साफ किया जा रहा है। अब नहर में पानी कम होने के बाद ही अंदर का कार्य शुरू करने की बात कही जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed