रतनपुरी के गांव भनवाड़ा में पुलिस ने छापे के दौरान पकड़े अपमिश्रित डीजल व पेट्रोल से भरे ड्रम।
- फोटो : KHATAULI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रतनपुरी/खतौली। रतनपुरी व बुढ़ाना पुलिस ने डीजल एवं पेट्रोल का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित पेट्रोल व डीजल बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध करोबार करने वाले दो भाइयों को भी पकड़ लिया।
थाना प्रभारी रतनपुरी एमपी सिंह ने बताया कि गांव भनवाड़ा में डीजल व पेट्रोल के अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, एसएसआई प्रेम सिंह और कोतवाली बुढ़ाना के उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने टीम के साथ गांव भनवाड़ा में जाबिर के मकान पर छापा मारा। इस दौरान भूसे के कमरे में डीजल व पेट्रोल के छह ड्रम रखे मिले। मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जिन्होंने अपने नाम आरिफ एवं माजिद पुत्रगण जाबिर बताए। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी बरामद डीजल के विषय में उचित कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह एवं लिपिक सचिन कुमार को भी मौके पर बुलवाया। पूर्ति निरीक्षक ने पकड़े गए डीजल व पेट्रोल की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान दो ड्रम में करीब 300 लीटर अवैध अपमिश्रित डीजल मिला, जबकि शेष चार ड्रम में कुल 720 लीटर अपमिश्रित पेट्रोल भरा था। पूर्ति निरीक्षक ने बरामद डीजल एवं पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
रतनपुरी/खतौली। रतनपुरी व बुढ़ाना पुलिस ने डीजल एवं पेट्रोल का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित पेट्रोल व डीजल बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध करोबार करने वाले दो भाइयों को भी पकड़ लिया।
थाना प्रभारी रतनपुरी एमपी सिंह ने बताया कि गांव भनवाड़ा में डीजल व पेट्रोल के अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, एसएसआई प्रेम सिंह और कोतवाली बुढ़ाना के उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने टीम के साथ गांव भनवाड़ा में जाबिर के मकान पर छापा मारा। इस दौरान भूसे के कमरे में डीजल व पेट्रोल के छह ड्रम रखे मिले। मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जिन्होंने अपने नाम आरिफ एवं माजिद पुत्रगण जाबिर बताए। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी बरामद डीजल के विषय में उचित कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह एवं लिपिक सचिन कुमार को भी मौके पर बुलवाया। पूर्ति निरीक्षक ने पकड़े गए डीजल व पेट्रोल की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान दो ड्रम में करीब 300 लीटर अवैध अपमिश्रित डीजल मिला, जबकि शेष चार ड्रम में कुल 720 लीटर अपमिश्रित पेट्रोल भरा था। पूर्ति निरीक्षक ने बरामद डीजल एवं पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।