देवबंद (सहारनपुर)। मिरगपुर स्थित श्री गुरु बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मंगलवार को वार्षिक मेला आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद चढ़ाकर परिवार में सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।
बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मंगलवार की सुबह से ही प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गांव के प्रत्येक घर में देसी घी के हलवे और पेड़े का प्रसाद बनाकर वितरित किया गया। गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला। सिद्धकुटी प्रांगण में लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। जहां महिलाओं ने शृंगार के सामान की खरीदारी की, बच्चों ने झूलों का आनंद उठाते हुए खेल खिलौने खरीदे। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चौधरी विरेंद्र सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविंद्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी, ऋषिपाल प्रधान, चौधरी ओमपाल सिंह, पंडित सतेंद्र शर्मा, रविंद्र चौधरी, हिमांशु, चौधरी, चौधरी कालूराम, शशी त्यागी, दीपकराज सिंघल, सोनित कश्यप आदि रहे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
दुल्हन की तरह सजाया गया मिरगपुर गांव
देवबंद। श्री गुरु बाबा फकीरादास के वार्षिक मेले के मद्देनजर गांव दुल्हन की तरह सजाया गया था। गांव में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते पर विशाल गेट बनाकर गांव की गलियों को बंदरवार से सजाया गया था। ऐसा लग रहा था जैसे गांव में एक साथ कई शादियां हैं। गांव की गलियों में चौतरफा लोगों की चहल-पहल दिखाई पड़ी।
जहांगीर के शासन में मिरगपुर आए थे बाबा फकीरादास
देवबंद। ग्रामीणों की माने तो गुरु बाबा फकीरादास करीब 500 साल पूर्व मुगल शासक जहांगीर के शासनकाल में देवबंद के मिरगपुर गांव आए थे। बाबा ने खुशहाल जीवन के लिए यहां के लोगों से मादक व तामसिक खाद्य पदार्थ मांस, मछली, लहसुन, प्याज व मदिरा आदि का सेवन न करने की प्रतिज्ञा कराई थी। गांव में रहने वाले सभी जातियों के लोग आज भी इस प्रतिज्ञा का पालन करते आ रहे हैं।
दिनभर जाम रही मिरगपुर की गलियां
देवबंद। मेले के आयोजन के चलते मिरगपुर गांव की गलियां मंगलवार को दिनभर जाम रही। चौतरफा वाहनों की लंबी कतारे गांव के बाहरी किनारों व गलियों में घूमती दिखाई पड़ी। आलम यह था कि जाम में फंसे लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद छुटकारा मिल सका।
बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर प्रसाद चढ़ाते श्रद्धालु- फोटो : DEVBAND
मिरगपुर स्थित श्री गुरू बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मेले में प्रसाद चढ़ाने को कतारों में खड़े ?- फोटो : DEVBAND
देवबंद (सहारनपुर)। मिरगपुर स्थित श्री गुरु बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मंगलवार को वार्षिक मेला आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद चढ़ाकर परिवार में सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।
बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मंगलवार की सुबह से ही प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गांव के प्रत्येक घर में देसी घी के हलवे और पेड़े का प्रसाद बनाकर वितरित किया गया। गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला। सिद्धकुटी प्रांगण में लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। जहां महिलाओं ने शृंगार के सामान की खरीदारी की, बच्चों ने झूलों का आनंद उठाते हुए खेल खिलौने खरीदे। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य चौधरी विरेंद्र सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविंद्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी, ऋषिपाल प्रधान, चौधरी ओमपाल सिंह, पंडित सतेंद्र शर्मा, रविंद्र चौधरी, हिमांशु, चौधरी, चौधरी कालूराम, शशी त्यागी, दीपकराज सिंघल, सोनित कश्यप आदि रहे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
दुल्हन की तरह सजाया गया मिरगपुर गांव
देवबंद। श्री गुरु बाबा फकीरादास के वार्षिक मेले के मद्देनजर गांव दुल्हन की तरह सजाया गया था। गांव में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते पर विशाल गेट बनाकर गांव की गलियों को बंदरवार से सजाया गया था। ऐसा लग रहा था जैसे गांव में एक साथ कई शादियां हैं। गांव की गलियों में चौतरफा लोगों की चहल-पहल दिखाई पड़ी।
जहांगीर के शासन में मिरगपुर आए थे बाबा फकीरादास
देवबंद। ग्रामीणों की माने तो गुरु बाबा फकीरादास करीब 500 साल पूर्व मुगल शासक जहांगीर के शासनकाल में देवबंद के मिरगपुर गांव आए थे। बाबा ने खुशहाल जीवन के लिए यहां के लोगों से मादक व तामसिक खाद्य पदार्थ मांस, मछली, लहसुन, प्याज व मदिरा आदि का सेवन न करने की प्रतिज्ञा कराई थी। गांव में रहने वाले सभी जातियों के लोग आज भी इस प्रतिज्ञा का पालन करते आ रहे हैं।
दिनभर जाम रही मिरगपुर की गलियां
देवबंद। मेले के आयोजन के चलते मिरगपुर गांव की गलियां मंगलवार को दिनभर जाम रही। चौतरफा वाहनों की लंबी कतारे गांव के बाहरी किनारों व गलियों में घूमती दिखाई पड़ी। आलम यह था कि जाम में फंसे लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद छुटकारा मिल सका।
बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर प्रसाद चढ़ाते श्रद्धालु- फोटो : DEVBAND
मिरगपुर स्थित श्री गुरू बाबा फकीरादास की सिद्धकुटी पर मेले में प्रसाद चढ़ाने को कतारों में खड़े ?- फोटो : DEVBAND