शामली। लिसाढ़ गांव में हुई गठवाला खाप की सर्वजातीय पंचायत में कवाल और शामली कांड में पुलिस-प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई के आरोप लगाते हुए सात सितंबर को नंगला मदौड़ महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। शामली एसपी के तत्काल तबादले की मांग सहित सात प्रस्ताव पास किए गए। पंचायत के मद्देनजर पूरे गांव को छावनी बना दिया गया था।
लिसाढ़ के इंटर कालेज में गठवाला खाप चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस पंचायत में हजारों लोग पहुंचे। पंचायत में कवाल कांड में मारे गए मलिकपुरा निवासी सचिन और गौरव की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। पंचायत में जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है, जिससे लोगों में अंसतोष की भावना जागृत हो रही है, आने वाले चुनाव में इसका जवाब जनता केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों को देगी। तजेंद्र निर्वाल ने कहा कि कवाल और शामली में हुई हिंसा पुलिस प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का नतीजा है, यदि गैंगरेप कांड के बाद शामली में हुई हिंसा के बाद शामली एसपी को हटा दिया जाता तो यह नौबत न आती। उन्होंने एसपी के तबादले की मांग उठाई। राजवीर मुंडेट ने लोगों से आपसी सद्भाव और मेलजोल बनाए रखने की अपील की।
रणधीर सिंह ने कहा कि सरकारी पक्षपातपूर्ण रवैये से एक समुदाय विशेष के हौसले बढ़ रहे हैं। उन्होंने एसपी शामली के तबादले की मंाग उठाई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह के संबोधन में की गई टिप्पणी को लेकर लोग उखड़ गए और पंचायत में हो-हल्ला होने के बाद वह संपन्न हो गई। बाबा हरिकिशन मलिक ने बताया कि 31 को नंगला पंचायत में किसी भ्रांतियों के कारण गठवाला खाप से लोग नहीं जा सके थे, लेकिन सात सितंबर को नंगला मंदौड़ में होने वाली पंचायत में गठवाला खाप से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचेंगे। इसके लिए खतौली बाइपास पर सुबह सब एकत्रित होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत में सात निर्णय लिए गए हैं। पंचायत में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, कालखंडे खाप चौधरी संजय कालखंडे, भाकियू भानू गुट के राष्ट्रीय महासचिव अनिल चौधरी थांबेदार सीताराम बहावडी, रविंद्र सोहजणी, रविंद्र लांक,वीरसैन, मलखान सिंह, बारु सिंह, आदि हजारों लोग शामिल थे।
पंचायत में पास हुए प्रस्ताव
* सांप्रदायिक तनावग्रस्त इलाकों में शांति-सद्भाव बनाकर रखें।
*गठवाला खाप का प्रतिनिधिमंडल बाबा हरिकिशन के नेतृत्व में मलिक पुरा जाएगा।
*सात सितंबर को नंगला मंदौड़ की पंचायत में बड़ी संख्या में जाएंगे।
*कार्रवाई के नाम पर प्रशासन पक्षपात न करें । निष्पक्ष कार्रवाई हो।
*कवाल में शहनवाज की हत्या में निर्दोषों के नाम निकाले जाएं। विशाल-सचिन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी
*शोरम-कवाल-शामली में प्रशासन के रवैये की भर्त्सना।
*शामली के एसपी अब्दुल हमीद का तत्काल तबादला हो।
*उमेश मलिक-हरेंद्र मलिक पर दर्ज केस वापस लिए जाएं।