पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सतीश हत्याकांड का प्रमुख आरोपी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी माफिया डॉन ब्रजेश सिंह विरोधी गिरोह का मोहरा बन गया है। पता चला है कि पूर्वांचल के तीन माफिया गिरोहों ने इस मोहरे को आगे कर तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है।
पुलिस को अब तक महसूस हो रहा था कि माफिया गिरोह अलग-अलग हैं लेकिन वर्तमान समय में ब्रजेश के खिलाफ मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी के अलावा सुभाष ठाकुर के एकजुट होने की जानकारी भी आ रही है।
पूर्वांचल में मुख्तार-ब्रजेश के बीच गैंगवार की आशंकाइन गिरोहों की नजर करोड़ों रुपये के कोल सिंडिकेट, शराब और स्क्रैप के ठेके पर लगी है। एसटीएफ के अधिकारी जेल में बंद चारों गिरोहों के बदमाशों पर नजर रख रहे हैं। इनमें ब्रजेश गैंग के बदमाश भी शामिल हैं।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ब्रजेश के पिता की हत्या बीकेडी के परिवार ने की थी। इसका बदला ब्रजेश ने 28 साल पहले बीकेडी के पिता हरिहर सिंह को मारकर लिया था।
मुख्तार अंसारी ने कराई माफिया डॉन ब्रजेश के भाई की हत्या! पुलिस अफसरों के जेहन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि बीकेडी ने अब क्यों ब्रजेश के खिलाफ मोर्चा खोला है? इसके पहले वह क्या कर रहा था?
इसका सीधा मतलब है कि बड़े माफिया सरगनाओं ने खेल शुरू कर दिया है। वे बीकेडी को मोहरा बनाकर सतीश सिंह की हत्या करा चुके हैं और अजय खलनायक पर हमला भी।
यूपी डॉन ब्रजेश का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद कनेक्शनपता चला है कि माफिया से सफेदपोश बने एक माननीय ने भी ब्रजेश के खिलाफ मुख्तार गैंग से समझौता कर लिया है। फतेहगढ़ जेल से पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली है कि कभी ब्रजेश को आगे बढ़ाने वाला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा सुभाष ठाकुर इन दिनों ब्रजेश से दूर हो गया है।
इस मौके का फायदा उठाने के लिए मुन्ना बजरंगी ने भी सुभाष ठाकुर की मदद करनी शुरू कर दी है।
सतीश हत्याकांड का प्रमुख आरोपी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी माफिया डॉन ब्रजेश सिंह विरोधी गिरोह का मोहरा बन गया है। पता चला है कि पूर्वांचल के तीन माफिया गिरोहों ने इस मोहरे को आगे कर तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है।
पुलिस को अब तक महसूस हो रहा था कि माफिया गिरोह अलग-अलग हैं लेकिन वर्तमान समय में ब्रजेश के खिलाफ मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी के अलावा सुभाष ठाकुर के एकजुट होने की जानकारी भी आ रही है।
पूर्वांचल में मुख्तार-ब्रजेश के बीच गैंगवार की आशंका
इन गिरोहों की नजर करोड़ों रुपये के कोल सिंडिकेट, शराब और स्क्रैप के ठेके पर लगी है। एसटीएफ के अधिकारी जेल में बंद चारों गिरोहों के बदमाशों पर नजर रख रहे हैं। इनमें ब्रजेश गैंग के बदमाश भी शामिल हैं।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ब्रजेश के पिता की हत्या बीकेडी के परिवार ने की थी। इसका बदला ब्रजेश ने 28 साल पहले बीकेडी के पिता हरिहर सिंह को मारकर लिया था।
मुख्तार अंसारी ने कराई माफिया डॉन ब्रजेश के भाई की हत्या!
पुलिस अफसरों के जेहन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि बीकेडी ने अब क्यों ब्रजेश के खिलाफ मोर्चा खोला है? इसके पहले वह क्या कर रहा था?
इसका सीधा मतलब है कि बड़े माफिया सरगनाओं ने खेल शुरू कर दिया है। वे बीकेडी को मोहरा बनाकर सतीश सिंह की हत्या करा चुके हैं और अजय खलनायक पर हमला भी।
यूपी डॉन ब्रजेश का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद कनेक्शन
पता चला है कि माफिया से सफेदपोश बने एक माननीय ने भी ब्रजेश के खिलाफ मुख्तार गैंग से समझौता कर लिया है। फतेहगढ़ जेल से पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली है कि कभी ब्रजेश को आगे बढ़ाने वाला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा सुभाष ठाकुर इन दिनों ब्रजेश से दूर हो गया है।
इस मौके का फायदा उठाने के लिए मुन्ना बजरंगी ने भी सुभाष ठाकुर की मदद करनी शुरू कर दी है।