मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में बुधवार को 15894 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 1639 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। सचल दस्तों ने परीक्षा सेंटरों में पहुंचकर निरीक्षण किया।
बुधवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के लिए 17276 छात्र एवं छात्राओं का पंजीकरण था। इनमें 15656 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1620 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गृह विज्ञान के बालक वर्ग में मात्र दो पंजीकरण थे और एक ही बालक ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटर की अर्थ शास्त्र और कृषि विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षाओं के लिए 257 छात्र एवं छात्राओं का पंजीकरण था। इनमें 238 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 19 ने छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को दोनों ही पाली में 17533 छात्र एवं छात्राओं का पंजीकरण था। 15894 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1639 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।