{"_id":"13712","slug":"Moradabad-13712-46","type":"story","status":"publish","title_hn":" सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग बच्चों ने सिखीं कलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग बच्चों ने सिखीं कलाएं
Moradabad
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
मुरादाबाद। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के साथ ही समर कैंपों का दौर आरंभ हो गया है। इनमें भाग लेने के लिये छात्र छात्राएं उत्साहित हैं।
गांधी नगर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आरंभ प्रबंधक विजय गुप्ता ने किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर मन मोह लिया। प्रबंधक ने समर कैंप की उपयोगिता बताते हुए बच्चों से इसे रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य शशि शर्मा ने आभार व्यक्त किया। गुरविंदर कौर, अनीता अग्रवाल, ममता शर्मा, सुनील माथुर, नीलम अग्रवाल, संगीता टंडन आदि मौजूद रहे।
जीके पब्लिक स्कूल मेें समर कैंप के प्रथम दिन छात्र छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, योगा, नृत्य, गायन, वादन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य डा. किरन गर्ग ने बच्चों से प्रशिक्षण को जीवन में अपनाने पर बल दिया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भी समर कैंप आरंभ हुआ। इसमें बच्चों को कंप्यूटर, पेंट व नोट पैड आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ज्योति वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जीवन में अन्य क्षेत्रों में भी निपुण होना चाहिये। रिंकी अरोरा, वैशाली मेहरोत्रा, अनुराधा भटनागर, सोनी ठाकुर, गरिमा भारद्वाज, सुखवीर सिंह आदि का सहयोग रहा। मुरादाबाद मौंटेसरी स्कूल में चल रहे समर कैंप में महेंदी और कंप्यूटर की बारीकियां सिखाईं गईं। बुशरा, पल्लवी, मयंक, राधिका, प्रखर, पूजा, साहिल, प्रियांशी, इल्मा, लायवा आदि शामिल रहे। प्रधानाचार्य रमा अग्रवाल ने उत्साहवर्धन किया।
चेक देकर प्रोत्साहित कीं अंडर आफिसर
मुरादाबाद। नवी यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में सादा समारोह आयोजित किया गया। इसमें कमान अधिकारी कर्नल अशोक कुमार ने एसबीडी डिग्री कालेज धामपुर की छात्रा एवं सीनियर अंडर आफिसर नीलोफर जैदी को एक हजार रुपये का चेक दिया। इन्होंने जूनियर अंडर आफिसर सायमा सबूर को तेरह सौ का चेक देकर प्रोत्साहित किया। कर्नल ने बताया कि इन दोनों ने जनवरी में गणतंत्र दिवस के शिविर में भाग लिया था। सायमा ने परेड में भी शामिल रहीं। इस मौके पर मेजर ठाकुर सिंह, दिलीप कुमार, लवकुश, सोमपाल सिंह, करुणा त्यागी रुबी, स्वाति, मोघा आदि मौजूद रहे।
मुरादाबाद। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के साथ ही समर कैंपों का दौर आरंभ हो गया है। इनमें भाग लेने के लिये छात्र छात्राएं उत्साहित हैं।
गांधी नगर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आरंभ प्रबंधक विजय गुप्ता ने किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर मन मोह लिया। प्रबंधक ने समर कैंप की उपयोगिता बताते हुए बच्चों से इसे रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य शशि शर्मा ने आभार व्यक्त किया। गुरविंदर कौर, अनीता अग्रवाल, ममता शर्मा, सुनील माथुर, नीलम अग्रवाल, संगीता टंडन आदि मौजूद रहे।
जीके पब्लिक स्कूल मेें समर कैंप के प्रथम दिन छात्र छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, योगा, नृत्य, गायन, वादन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य डा. किरन गर्ग ने बच्चों से प्रशिक्षण को जीवन में अपनाने पर बल दिया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भी समर कैंप आरंभ हुआ। इसमें बच्चों को कंप्यूटर, पेंट व नोट पैड आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ज्योति वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जीवन में अन्य क्षेत्रों में भी निपुण होना चाहिये। रिंकी अरोरा, वैशाली मेहरोत्रा, अनुराधा भटनागर, सोनी ठाकुर, गरिमा भारद्वाज, सुखवीर सिंह आदि का सहयोग रहा। मुरादाबाद मौंटेसरी स्कूल में चल रहे समर कैंप में महेंदी और कंप्यूटर की बारीकियां सिखाईं गईं। बुशरा, पल्लवी, मयंक, राधिका, प्रखर, पूजा, साहिल, प्रियांशी, इल्मा, लायवा आदि शामिल रहे। प्रधानाचार्य रमा अग्रवाल ने उत्साहवर्धन किया।
चेक देकर प्रोत्साहित कीं अंडर आफिसर
मुरादाबाद। नवी यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में सादा समारोह आयोजित किया गया। इसमें कमान अधिकारी कर्नल अशोक कुमार ने एसबीडी डिग्री कालेज धामपुर की छात्रा एवं सीनियर अंडर आफिसर नीलोफर जैदी को एक हजार रुपये का चेक दिया। इन्होंने जूनियर अंडर आफिसर सायमा सबूर को तेरह सौ का चेक देकर प्रोत्साहित किया। कर्नल ने बताया कि इन दोनों ने जनवरी में गणतंत्र दिवस के शिविर में भाग लिया था। सायमा ने परेड में भी शामिल रहीं। इस मौके पर मेजर ठाकुर सिंह, दिलीप कुमार, लवकुश, सोमपाल सिंह, करुणा त्यागी रुबी, स्वाति, मोघा आदि मौजूद रहे।