परिजन बोले, बिजे की मौत हादसे में नहीं हुई, उसे गोली मारी गई
सरधना। दो दिन पूर्व गांव मोम्मन फरीदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को परिजनों ने गोली मारकर हत्या किए जाने की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मोम्मन फरीदपुर गांव निवासी बिजेंद्र पुत्र भिरखा ने बृहस्पतिवार को परिजनों व ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा। उसने तहरीर में बताया कि छह अप्रैल की मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थिति में उसके बडे़ भाई बिजे (45) की मौत हो गई थी। गांव के ही कुछ लोगों ने सड़क हादसे में बिजे की मौत होना बताते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं करने की बात कही। जिसके बाद बुधवार सुबह बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
बिजेंद्र का आरोप है कि बाद में उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई कि उसके बडे़ भाई बिजे रात में गांव का ही एक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था तथा बाद में गोली मारकर हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष समर बहादुर का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क हादसे का ही लग रहा है। मृतक बिजे के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप की जो तहरीर दी गई है उसकी जांच कराई जा रही है।