सीसीएसयू में 17 फरवरी से परीक्षाओं की तैयारी
मेरठ। कोरोना के केसों में कमी आने के बाद चौधरी चरण सिंह विवि ने 17 फरवरी से परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर ली है। इसका परीक्षा कार्यक्रम विवि पहले ही जारी कर चुका है। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू हुए बीए-बीएससी-बीकॉम के परीक्षा फार्म भी विवि जल्द ही ओपन कर देगा।
विषम सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाएं विवि ने एक फरवरी से घोषित की थी। कोरोना के मामलों में तेजी के कारण शासन ने कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया था। जिसके बाद विवि ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। विवि ने 17 फरवरी से पहले की परीक्षाएं स्थगित की थीं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि सत्र को पटरी पर लाने के लिए परीक्षाएं समय से पूरी कराना जरूरी है। ऐसे में 17 फरवरी से परीक्षाएं कराने की तैयारी है। विवि जल्दी ही सारी गाइड लाइन जारी कर देगा।
परीक्षा फार्म भरने के लिए दिया जाएगा मौका
विषम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म विवि भरवा चुका है। परीक्षाएं 17 फरवरी से होनी हैं, ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों को एक और अंतिम अवसर दे सकता है। इसको लेकर विवि की वेबसाइट पर शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके साथ ही बीए-बीएससी-बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भी विवि जल्द ही ओपन करने जा रहा है इनकी परीक्षाएं बाद में होंगी, लेकिन फार्म विवि पहले से ही भरवाना शुरू कर देगा ताकि देरी न हो।
इंटरनल के अंक नहीं भेज रहे कॉलेज
कई कोर्सों का रिजल्ट विवि अभी भी जारी नहीं कर पाया है। जबकि इनकी सारी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। विवि बार-बार कॉलेजों को निर्देश दे चुका है लेकिन अभी भी कुछ कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं अपलोड किए हैं, जिसके कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। विवि प्रशासन ने इन कॉलेजों को अंतिम बार चेतावनी जारी की है।