संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। आवास विकास परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना को लेकर किसान पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। लंबित मांगें पूरी न होने के कारण उन्होंने योजना के तहत अभी कोई काम नहीं होने दिया है। किसान बढ़े हुए प्रतिकर, पांच प्रतिशत के भूखंड और ब्याज माफ करने सहित अन्य मांगों को उठा रहे हैं।
इसी मामले में सोमवार को भी किसानों ने काजीपुर गांव में पंचायत की। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि बढ़ा प्रतिकर नहीं मिला और मांगें पूरी नहीं की गईं तो आवास विकास परिषद की ओर से 3 और 4 फरवरी को गाजियाबाद में की जा रही भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया को पूरा नहीं होने देंगे। यहां से किसान काफी संख्या में गाजियाबाद पहुंचकर आवंटन प्रक्रिया का विरोध करेंगे। आवास विकास की ओर से यहां ड्रा की तैयारी की जा रही है।
अर्जित भूमि किसान संगठन के महामंत्री भारत भड़ाना ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगे, वह योजना से संबंधित कोई कार्य नहीं होने देंगे। इस मामले में किसान कई बार जिलाधिकारी दीपक मीणा व परिषद के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं। इसके बावजूद किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई हैं।