उत्तर प्रदेश के शामली में कॉलेज जाती छात्रा के साथ मनचले ने
सरेराह छेड़छाड़ कर दी। इस पर छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी पर जमकर थप्पड़ जड़े। हंगामा होने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी बीच आरोपी फरार हो गया। पूरा मामला पास में बिल्डिंग पर लगे
सीसीटीवी में कैद हो गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
वीडियो : शामली में कुछ इस तरह लड़की ने सिखाया मनचले को सबक
थाना क्षेत्र के एक गांव से छात्राएं कस्बा कांधला में रेलवे रोड स्थित कॉलेज में आती हैं। सोमवार सुबह एक छात्रा अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज जा रही थी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास पहुंची, तो एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर छात्रा हौसला दिखाते हुए उससे भिड़ गई। युवक ने उससे हाथापाई करने की कोशिश की, तो छात्रा ने अपना स्कूल बैग छोड़ दिया और आरोपी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी युवक को जमकर पीटा, लेकिन भीड़ से खुद को छुड़ाकर आरोपी फरार हो गया। सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था। थाना प्रभारी ओपी चौधरी का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। यदि छात्रा तहरीर देती है, तो आरोपी को तलाश किया जाएगा।
दिखाई दिया नारी सशक्तीकरण का असर
नारी सशक्तीकरण के तहत महिला सुरक्षा सप्ताह में जिस उद्देश्य से पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया, उसका असर सोमवार को कांधला में दिखाई दिया। छेड़छाड़ और आरोपी की पिटाई सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अब तहरीर का इंतजार कर रही है।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
उत्तर प्रदेश के शामली में कॉलेज जाती छात्रा के साथ मनचले ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। इस पर छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी पर जमकर थप्पड़ जड़े। हंगामा होने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी बीच आरोपी फरार हो गया। पूरा मामला पास में बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
वीडियो : शामली में कुछ इस तरह लड़की ने सिखाया मनचले को सबक
थाना क्षेत्र के एक गांव से छात्राएं कस्बा कांधला में रेलवे रोड स्थित कॉलेज में आती हैं। सोमवार सुबह एक छात्रा अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज जा रही थी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास पहुंची, तो एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर छात्रा हौसला दिखाते हुए उससे भिड़ गई। युवक ने उससे हाथापाई करने की कोशिश की, तो छात्रा ने अपना स्कूल बैग छोड़ दिया और आरोपी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी युवक को जमकर पीटा, लेकिन भीड़ से खुद को छुड़ाकर आरोपी फरार हो गया। सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था। थाना प्रभारी ओपी चौधरी का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। यदि छात्रा तहरीर देती है, तो आरोपी को तलाश किया जाएगा।
दिखाई दिया नारी सशक्तीकरण का असर
नारी सशक्तीकरण के तहत महिला सुरक्षा सप्ताह में जिस उद्देश्य से पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया, उसका असर सोमवार को कांधला में दिखाई दिया। छेड़छाड़ और आरोपी की पिटाई सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अब तहरीर का इंतजार कर रही है।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/