हेल्प डेस्क गायब, सैनिटाइजर का भी पता नहीं
मेरठ। कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कोविड काल में तैयार हुई गाइड लाइन बहाल की गई है, लेकिन इस व्यवस्था को संभाल रही पुलिस अपनी जिम्मेदारी से अंजान है। बृहस्पतिवार को अमर उजाला की टीम ने शहर के थानों की स्थिति देखी तो थानों में न तो सैनिटाइजर मिला न ही हेप्प डेस्क चालू थी।
कोविड संक्रमण के बाद थानों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई थी। यहां आने वाले हर व्यक्ति की पहले जांच होती थी, उसके बाद सुनवाई। जगह-जगह सैनिटाइजर रखवाए गए थे। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ यह सभी व्यवस्था भी दम तोड़ गई। एक बार फिर लोगों को सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन थानों में व्यवस्था बहाल नहीं की गई।
आलम यह है कि मास्क का भी थानों में प्रयोग नहीं हो रहा। इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि हेल्प डेस्क सक्रिय करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। यदि कहीं लापरवाही हो रही है तो संबंधित थानेदार से जवाब मांगा जाएगा।