लावड़(मेरठ)। पीएम आवास योजना में रुपये लेकर पात्र सूची में नाम डालने के आरोप लगने पर नगर पंचायत की ओर से डूडा विभाग में की गई शिकायत के बाद दोनों कर्मचारियों से लावड़ की जिम्मेदारी खत्म कर दी गई है। दो दिन बाद अब नए कर्मचारियों के हाथों में बागडोर होगी।
बताते चले कि पीएम आवास योजना के तहत भवनों की जियो टैगिंग एवं अन्य कार्य के लिए मै. रूद्राभिषेक प्रा. लि. नोएडा और मै. ऐरिनम लि. कंपनी के कर्मचारियों पर सर्वे के दौरान 30-30 हजार रुपये लेकर पात्र सूची में नाम डालने का आरोप लगाया था। अधिशासी अधिकारी ने डूडा को इस बाबत पत्र लिखा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए डूडा ने दोनों कर्मचारियों से कस्बे की जिम्मेदारी छीन ली है और नए कर्मचारियों को जल्द भेजे जाने का आश्वासन दिया। ईओ सुधीर सिंह ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को कस्बे से हटा दिया गया है। दो दिन बाद नए कर्मचारी आकर सर्वे का कार्य करेंगे।
लावड़(मेरठ)। पीएम आवास योजना में रुपये लेकर पात्र सूची में नाम डालने के आरोप लगने पर नगर पंचायत की ओर से डूडा विभाग में की गई शिकायत के बाद दोनों कर्मचारियों से लावड़ की जिम्मेदारी खत्म कर दी गई है। दो दिन बाद अब नए कर्मचारियों के हाथों में बागडोर होगी।
बताते चले कि पीएम आवास योजना के तहत भवनों की जियो टैगिंग एवं अन्य कार्य के लिए मै. रूद्राभिषेक प्रा. लि. नोएडा और मै. ऐरिनम लि. कंपनी के कर्मचारियों पर सर्वे के दौरान 30-30 हजार रुपये लेकर पात्र सूची में नाम डालने का आरोप लगाया था। अधिशासी अधिकारी ने डूडा को इस बाबत पत्र लिखा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए डूडा ने दोनों कर्मचारियों से कस्बे की जिम्मेदारी छीन ली है और नए कर्मचारियों को जल्द भेजे जाने का आश्वासन दिया। ईओ सुधीर सिंह ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को कस्बे से हटा दिया गया है। दो दिन बाद नए कर्मचारी आकर सर्वे का कार्य करेंगे।