ठंड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जाएगा। इस मौसम में सांस के साथ-साथ दिल के मरीजों को भी सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, इस मौसम में दिल के मरीजों की रक्त धमनियां सिकुड़ने लगती हैं। रक्तचाप बढ़ जाता है और हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी दिक्कत से बचा सकती है।