न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर
Updated Thu, 05 Dec 2019 01:14 AM IST
बिजनौर में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के लिए आयोजित परीक्षा ने हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की पोल खोल दी। तीनों विषयों की परीक्षा में कई शिक्षक फेल हो गए। सबसे बुरा हाल हिंदी विषय का रहा। इसमें नौ शिक्षकों में मात्र एक शिक्षक ही उत्तीर्ण हो पाया, जबकि विज्ञान व गणित विषय के सभी शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक हिंदी व अंग्रेजी के पद रिक्त रह जाएंगे। अभी शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार से भी गुजरना बाकी है।
अब जिले में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की जिम्मदारी एआरपी को सौंपी जानी है। विषयवार ब्लॉक स्तर पर एआरपी का चयन किया जाना है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को एआरपी के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के एआरपी चयन किया जाना है। प्रत्येक ब्लॉक में पांचों विषयों में से एक एक विषय का एआरपी का चयन होना है। पर मंगलवार की देर शाम को एआरपी की लिखित परीक्षा के परिणाम ने हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विषयक के शिक्षकों के होश उड़ा दिए। सबसे बुरा हाल हिंदी विषय का रहा। इस परीक्षा में नौ अभ्यर्थी शामिल रहे। एक अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुआ है।
बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक हिंदी में डॉ. अतीक अहमद अंसारी, पूनम रानी, डॉ. संतोष कुमार, निशा राज बसंत, नीरज कुमार शर्मा, नीरज कुमार, नफीस अहमद व थम्मन सिंह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नौ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और चार अनुत्तीर्ण रहे। जिसमें सुनीता, विपिन सिंह, मंजू सिंह, मोहम्मद शादाब व मोहम्मद इकबाल फेल हो गए।
यह भी पढ़ें: ये है शिक्षा का हाल: 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए गणित के शिक्षक, मामूली सवालों पर चुप्पी साध गए छात्र
वहीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बीस अभ्यर्थी थे। इसमें 14 पास हुए और ओमकार सिंह, मुकुल यादव, डॉ. शहला अंजुम, हेमेंद्र सिंह, संजय कुमार व अशोक कुमार फेल हो गए।
बीएसए के मुताबिक गणित विषय के सभी 33 और विज्ञान विषय के सभी 12 शिक्षकों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीएसए ने बताया कि 60 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई थी और उत्तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी थी।
माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार
बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक एआरपी की लिखित परीक्षा के बाद बुधवार को उत्तीर्ण शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार की प्रक्रिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कराई गई है। माइक्रो टीचिंग के 30 अंक है और साक्षात्कार के 10 अंक है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एआरपी का चयन किया जाएगा।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
बिजनौर में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के लिए आयोजित परीक्षा ने हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की पोल खोल दी। तीनों विषयों की परीक्षा में कई शिक्षक फेल हो गए। सबसे बुरा हाल हिंदी विषय का रहा। इसमें नौ शिक्षकों में मात्र एक शिक्षक ही उत्तीर्ण हो पाया, जबकि विज्ञान व गणित विषय के सभी शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक हिंदी व अंग्रेजी के पद रिक्त रह जाएंगे। अभी शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार से भी गुजरना बाकी है।
अब जिले में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की जिम्मदारी एआरपी को सौंपी जानी है। विषयवार ब्लॉक स्तर पर एआरपी का चयन किया जाना है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को एआरपी के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के एआरपी चयन किया जाना है। प्रत्येक ब्लॉक में पांचों विषयों में से एक एक विषय का एआरपी का चयन होना है। पर मंगलवार की देर शाम को एआरपी की लिखित परीक्षा के परिणाम ने हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विषयक के शिक्षकों के होश उड़ा दिए। सबसे बुरा हाल हिंदी विषय का रहा। इस परीक्षा में नौ अभ्यर्थी शामिल रहे। एक अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुआ है।
बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक हिंदी में डॉ. अतीक अहमद अंसारी, पूनम रानी, डॉ. संतोष कुमार, निशा राज बसंत, नीरज कुमार शर्मा, नीरज कुमार, नफीस अहमद व थम्मन सिंह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नौ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और चार अनुत्तीर्ण रहे। जिसमें सुनीता, विपिन सिंह, मंजू सिंह, मोहम्मद शादाब व मोहम्मद इकबाल फेल हो गए।
यह भी पढ़ें: ये है शिक्षा का हाल: 18 का पहाड़ा नहीं सुना पाए गणित के शिक्षक, मामूली सवालों पर चुप्पी साध गए छात्र
वहीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बीस अभ्यर्थी थे। इसमें 14 पास हुए और ओमकार सिंह, मुकुल यादव, डॉ. शहला अंजुम, हेमेंद्र सिंह, संजय कुमार व अशोक कुमार फेल हो गए।
बीएसए के मुताबिक गणित विषय के सभी 33 और विज्ञान विषय के सभी 12 शिक्षकों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीएसए ने बताया कि 60 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई थी और उत्तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी थी।
माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार
बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक एआरपी की लिखित परीक्षा के बाद बुधवार को उत्तीर्ण शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार की प्रक्रिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कराई गई है। माइक्रो टीचिंग के 30 अंक है और साक्षात्कार के 10 अंक है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एआरपी का चयन किया जाएगा।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/