रतनपुरा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में शुक्रवार की रात कार से पहुंचे दो चोरों ने दो घरों में चोरी का प्रयास किया। एक घर में तो चोरों ने चोरी कर ली लेकिन दूसरे घर में एक चोरों को मकान मालिक ने पकड़ लिया। हालांकि उसका साथी भाग गया। पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उससे नकदी बरामद कर पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा- भीमपुरा मार्ग स्थित डॉ .राम पुकार यादव के अस्पताल में कार से दो चोर पहुंचे। चोरों ने अस्पताल का ताला तोड़कर गल्ले से 22 हजार रुपये निकाल लिए। अस्पताल में चोरी के बाद वे रतनपुरा पुलिस पिकेट के पास गल्ला व्यापारी शिवजी गुप्ता के मकान में दाखिल हो गए।
यहां पर चारों ने मुख्य द्वार पर ही सोए गल्ला व्यापारी शिवजी गुप्ता के तकिया के नीचे रखी दो पिकअप की चाबियां निकाली लीं। इसके बाद वह उसका मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच व्यापारी की नींद टूट गई। व्यापारी ने शोर मचाते हुए एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया। और पीछाकर पकड़ लिया। वहीं दूसरा चोर भाग गया।
व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ कर 12 हजार 700 सौ रुपये नकदी तथा सरिया, तार कटर बरामद किया। वहीं घटनास्थल से कुछ दूूरी पर खड़ी उनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।