ललितपुर। क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन जारी होने में हो रही कठिनाई को देखते हुए अब इसमें ढिलाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने क्रय केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह किसी भी कृषक को बिना टोकन आने पर वापस न करें।
उन्होंने नियमानुसार गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए हैं। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत झांसी संभाग में 190 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर कृषकों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा जा रहा है। कृषकों द्वारा स्वयं खाद्य विभाग के पोर्टल पर एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। कृषकों द्वारा एक बार में 100 क्विंटल तक टोकन प्राप्त किया जा सकता है। एक बार टोकन लेने के उपरांत अगला टोकन एक सप्ताह के बाद प्राप्त किया जा सकेगा। टोकन नहीं होने पर भी कृषक से गेहूं खरीद की जाएगी। 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की मात्रा होने पर संबंधित एसडीएम के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इसके उपरांत टोकन जारी किया जाएगा। सत्यापित कृषक द्वारा टोकन प्राप्त किया जा सकता है।
ललितपुर। क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन जारी होने में हो रही कठिनाई को देखते हुए अब इसमें ढिलाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने क्रय केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह किसी भी कृषक को बिना टोकन आने पर वापस न करें।
उन्होंने नियमानुसार गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए हैं। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत झांसी संभाग में 190 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर कृषकों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा जा रहा है। कृषकों द्वारा स्वयं खाद्य विभाग के पोर्टल पर एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। कृषकों द्वारा एक बार में 100 क्विंटल तक टोकन प्राप्त किया जा सकता है। एक बार टोकन लेने के उपरांत अगला टोकन एक सप्ताह के बाद प्राप्त किया जा सकेगा। टोकन नहीं होने पर भी कृषक से गेहूं खरीद की जाएगी। 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की मात्रा होने पर संबंधित एसडीएम के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इसके उपरांत टोकन जारी किया जाएगा। सत्यापित कृषक द्वारा टोकन प्राप्त किया जा सकता है।