छोटे व्यापारियों से खरीदा हुआ गेहूं ट्रॉली में लदा था
पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार का स्टॉक मिलाया, जो पूरा निकला
बिजुआ। गोला तहसील के रामनगर कलां में फुटकर गल्ला व्यापारियों का गेहूं खरीद कर भरी जा रही ट्रॉली में सरकारी गल्ला होने की शिकायत अधिकारियों से की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली को रोककर पास में कोटेदार से पूछताछ की। बाद में मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार का स्टॉक मिलाया, जो पूरा निकला।
बिजुआ के रामनगर कलां से किसी ग्रामीण ने अधिकारियों को फोन कर सूचना दी कि गांव के कोटेदार के घर के पास ट्रॉली में सरकारी गल्ले का गेहूं बिक्री कर लादा जा रहा है। अधिकारियों ने बिजुआ पुलिस को भेजकर ट्रॉली रोकने को कहा। पुलिस को ट्रॉली में लादा जा रहा गेहूं पास के दुकानदार पवन कुमार का बताया गया। दोपहर को जिला पूर्ति अधिकारी के फोन के बाद गांव पहुंचे लेखपाल सुंदर लाल और पूर्ति निरीक्षक विनय कुमार पांडे ने कोटेदार के मौजूदा स्टॉक का मिलान किया। करीब दो घंटे से ज्यादा चली जांच में स्टॉक पूरा निकला। गल्ला व्यापारी आशीष ने बताया कि वह छोटे-छोटे कई व्यापारियों का गेहूं खरीद कर लाद रहा था, तभी किसी ने फर्जी सूचना दे दी। पूर्ति निरीक्षक विनय कुुमार पांडे ने बताया कि कोटेदार छैल बिहारी का स्टॉक पूरा निकला, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी है।