प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या के प्रयास का मामला
मोहम्मदी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया धनी की प्रधान वैशाली गुप्ता के पति निधि गुप्ता को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में अभी तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई है।
इस मामले में खुद पुलिस की हालत भी खासी पतली है। सवेरे तक जिस व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए निधि के परिवार वालों ने जो तहरीर दी थी, वह वापस ले ली गई है। जिससे पुलिस और ज्यादा उलझन में पड़ गई है।
मालूम हो कि निधि गुप्ता अपनी वाहन से शनिवार को ग्राम उमरिया गए थे। वहां उन्हें कुछ लोगों ने गोली मार दी, उन्हें जख्मी हालत में पहले लखीमपुर लाया गया, फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर एक महिला समेत सात लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर गहन पूछताछ की। देर शाम उन्हें भी थाने से छोड़ दिया गया।
निधि गुप्ता का उमरिया के एक परिवार में खासा आना जाना था, जिससे गांव के लोग खासे नाराज थे। निधि पर जानलेवा हमला इस कड़ी से जोड़ा जा रहा है। इस घटना से अपरोक्ष रूप से सपा तथा बसपा भी आमने-सामने हैं।
0000
एएसपी ने किया मौका मुआयना, फोटोग्राफी कराई
मोहम्मदी। उमरिया के पास पिपरिया निवासी वैशाली गुप्ता के पति को गोली मारकर जख्मी कर देने के बाद पुलिस महकमा काफी सकते में है। एएसपी सौमित्र यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर खड़े उनके वाहन और आसपास की फोटोग्राफी कराई। बाद में कोतवाली में सीओ आरएस गौतम, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना से जुड़े पुरानी रंजिश के मुकदमे के बारे में अभिलेख देखे। वाहन को कोतवाली में लाकर खड़ा किया गया है।