हाटा क्षेत्र में पोखरे में मिला युवती का शव
हाटा। कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग के हरपुर टोले के पास पोखरे में सोमवार को युवती का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने शव को बाहर निकलवाया। बाद में युवती की पहचान इसी क्षेत्र के हरपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह की बेटी जानकी (23) के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 25 जनवरी की सुबह घर से निकली थी। शाम तक वह नहीं लौटी। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। इस संबंध में कोतवाल निर्भय नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।