लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Vande Bharat will run from Kanpur-Lucknow, will be an alternative to Shatabdi Express

Kanpur: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! कानपुर-लखनऊ से चलेंगी वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस का होंगी विकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 03 Feb 2023 10:44 AM IST
सार

Vande Bharat Trains: देश की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही कानपुर-लखनऊ से चलेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ये ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आएंगी।

Vande Bharat will run from Kanpur-Lucknow, will be an alternative to Shatabdi Express
वंदे भारत एक्सप्रेस - फोटो : पीटीआई

विस्तार

कानपुर में लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी और कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली रिवर्स शताब्दी की तर्ज पर रेलवे बोर्ड ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का खाका तैयार किया है। ये ट्रेनें शताब्दी एक्सप्रेस का विकल्प होंगी।


दोनों ही चेयरकार होने की वजह से छह से सात घंटे में सफर पूरा करने के लिहाज से इन्हें बढ़ाया जाएगा। अभी वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल होकर चलती है। रेलवे को वंदेभारत एक्सप्रेस की कामयाबी से ट्रैफिक लोड मिलने की उम्मीद है।

कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चली तेजस एक्सप्रेस भी सफल रही है। लिहाजा रेलवे अधिकारियों ने वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में कानपुर के यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिल पाता है। लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी में लोड ज्यादा है।

अभी चल रही हैं 23 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें
लिहाजा दोनों रेलवे स्टेशनों से शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी है। शताब्दी पांच घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुंचाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर से दिल्ली की दूरी चार घंटे में पूरी करती है। अभी देशभर में 23 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें चल रही हैं।

यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ और कानपुर की शताब्दी के समय के आसपास वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव की फाइल रेलवे ने तलब कर ली है। बता दें कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ये ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आएंगी।

शताब्दी रूट पर वंदे भारत को चलाने की योजना रेलवे बोर्ड ने तैयार की है। इससे कानपुर और लखनऊ के यात्रियों को दिल्ली आने जाने में राहत और सीटें दोनों मिलेंगी।  -आशुतोष सिंह, निदेशक कानपुर सेंट्रल
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed