बांदा रूट के यात्रियों को जून से इलेक्ट्रिक ट्रेनों से यात्रा करने का मौका मिल सकता है। भीमसेन से मानिकपुर तक रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शुक्रवार को इलाहाबाद-मानिकपुर-खैरार-भीमसेन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रूट चालू करने की संभावना जताई। इसके बाद वह कानपुर सेंट्रल आए।
अभी इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन न होने से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं। चित्रकूट एक्सप्रेस जैसी एक-दो ट्रेनों को छोड़कर ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें ही चल रही हैं। भीमसेन से मानिकपुर तक विद्युतीकरण हो जाने से बांदा-हमीरपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। यात्रियों को बुंदेलखंड जाने में आसानी होगी। इलेक्ट्रिक लाइन का काम दो चरणों में पूरा कराया गया है। भीमसेन से खैरार तक 120 किमी और खैरार से मानिकपुर तक 110 किमी का रूट है।
जीएम राजीव चौधरी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अफसरों से बात की। निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय से पानी की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। कहा कि यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी मिलना चाहिए। ट्रेनों के कोच में पानी न होने की शिकायत पर फौरन सेंट्रल स्टेशन पर पानी भराया जाए।
बांदा रूट के यात्रियों को जून से इलेक्ट्रिक ट्रेनों से यात्रा करने का मौका मिल सकता है। भीमसेन से मानिकपुर तक रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शुक्रवार को इलाहाबाद-मानिकपुर-खैरार-भीमसेन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रूट चालू करने की संभावना जताई। इसके बाद वह कानपुर सेंट्रल आए।
अभी इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन न होने से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं। चित्रकूट एक्सप्रेस जैसी एक-दो ट्रेनों को छोड़कर ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें ही चल रही हैं। भीमसेन से मानिकपुर तक विद्युतीकरण हो जाने से बांदा-हमीरपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। यात्रियों को बुंदेलखंड जाने में आसानी होगी। इलेक्ट्रिक लाइन का काम दो चरणों में पूरा कराया गया है। भीमसेन से खैरार तक 120 किमी और खैरार से मानिकपुर तक 110 किमी का रूट है।
जीएम राजीव चौधरी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अफसरों से बात की। निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय से पानी की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। कहा कि यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी मिलना चाहिए। ट्रेनों के कोच में पानी न होने की शिकायत पर फौरन सेंट्रल स्टेशन पर पानी भराया जाए।