कानपुर यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जाएगी। एमएससी मैथ्स, एमएससी बायो, एमबीए सहित 32 कोर्स में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रक्रिया संबंधित विभाग में होंगे। 30 जून तक छात्र एडमिशन हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एलएलबी, एमएड, एमपीएड, बीपीएड, बीसीए, बीबीए जैसे कुछ अन्य कोर्स में काउंसलिंग के लिए स्टूडेंटों को प्रवेश दिया जाएगा।
फिलहाल इसके लिए तिथि तय नहीं हो पाई है। संभावना है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 या 22 जून से शुरू हो सकती है। इसमें पहले छात्रों को च्वाइस फिलिंग का मौका दिया जाएगा। जिसमें वह संस्थान का चयन करेंगे। इसके बाद छात्रों की मेरिट सूची जारी होगी और फिर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
आज जारी होगा पूरा शेड्यूल
यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन ने बताया कि छात्र शेड्यूल के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।