लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Two killed, including Congress leader, burnt home of attacker in chitrakoot

यूपी: कांग्रेस नेता और भतीजे की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने हमलावर का घर फूंका

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 30 Dec 2020 12:03 AM IST
Two killed, including Congress leader, burnt home of attacker in chitrakoot
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट जिले में पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में पुरानी रंजिश में कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और उसके भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतकों के आक्रोशित परिजनों ने हमलावर के घर में आग लगा दी।


पुलिस अधीक्षक समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स ने  पहुंचकर जलते घर से हमलावर के चार परिजनों को सुरक्षित निकाल लिया साथ ही पड़ोसी के घर में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया है। हमलावर मौके से भाग गया है।  


पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात लगभग 10 बजे प्रसिद्धपुर गांव निवासी कमलेश कुमार राइफल लेकर गांव में ही कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल (55) के घर पहुंचा और पुरानी रंजिश में कहासुनी के बाद राइफल से फायरिंग शुरू कर दी।

आवाज सुनते ही अशोक का भतीजा शुभम उर्फ बच्चा पटेल (28) आया तो उसपर भी फायरिंग की। गोली लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह राइफल लेकर भाग निकला।

मृतकों के आक्रोशित परिजनों ने हमलावर के घर में आग लगा दी। आग लगते ही घर के अंदर मौजूद परिजन चीख-पुकार करने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल और ग्रामीण पहुंचे कुछ लोगों ने हत्यारोपी के परिजनों को बाहर निकालने का विरोध किया।

भारी विरोध के बीच में पुलिस ने हमलावर के  सभी चारों परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और एएसपी पीसी पांडे भारी फोर्स के साथ गांव में मौजूद थे। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीमों को दबिश देने के लिए लगा दिया गया है।  
विज्ञापन

दोहरे हत्याकांड में इंस्पेक्टर पहाड़ी निलंबित
पहाड़ी थानांतर्गत प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात हुए दोहरे हत्याकांड एवं आगजनी के मामले में मृतकों के परिजनों की मांग पर पहाड़ी थाना प्रभारी श्रवण सिंह को निलंबित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने पहाड़ी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्वी-राजापुर मार्ग पर जाम लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed