लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   gang misdeed with girl and trying to sell in chitrakoot

यूपी: सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेचने का प्रयास, किशोरी ने दो युवकों पर लगाया आरोप

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 14 Jul 2020 07:28 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : गूगल
चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने पड़ोसी गांव के दो युवकों पर जबरन बाइक से ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने फिर प्रयागराज ले जाकर बेचने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने यह भी बताया कि एक आरेापी का उसके घर आना जाना था।


उसने प्रयागराज में उससे मंदिर में शादी भी की लेकिन अपने दोस्त के साथ प्रयागराज में भी सामूहिक दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिली है। मामला पुराना होने के कारण तफ्शीश की जा रही है। दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।


पीड़िता के बालिग होने या नाबालिग होने की भी जांच कराई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि तीन जुलाई की शाम को गांव के बाहर उसके घर आने जाने वाला पड़ोस के गांव का एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर मिला।

बातों में ही उसे जबरन बाइक में बैठा लिया फिर अपने गांव ले जाकर घर में दोनों ने दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो घर में मौजूद एक महिला ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद रात भर घर में रखे रहे।

सुबह दोनों युवक उसे प्रयागराज ले गए और एक कमरे में रखा। वहां फिर दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह घर जाने की जिद करने लगी तो एक आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही। एक मंदिर में ले जाकर शादी भी की।

इसके बाद कमरे में आए कुछ अन्य लोगों से आरोपी उसे बेचने की बात करने लगे। यह सुनकर वह किसी तरह वहां से बचकर गांव लौट आई। सोमवार को परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मऊ थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

थाना प्रभारी सुभाष चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश कर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपेार्ट दर्ज कर पीड़िता के बालिग या नाबालिग होने की भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;