यूपी में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी कर उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर सुन बेटी को बचाने आए पिता की आरोपियों ने पिटाई कर दी।
थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसकी 15 वर्षीय पुत्री खेत से घर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के नीरज, दीपक व उजागर उसके साथ छेड़खानी करने लगे।
विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया और धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। थाना प्रभारी सुभाष चौरसिया ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी की धारा जोड़ने की मांग की है।