{"_id":"5923d89f4f1c1b6601535d97","slug":"encounter-of-police-and-bandits","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कुख्यात डकैत बबुली कोल और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
कुख्यात डकैत बबुली कोल और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 24 May 2017 08:27 AM IST
सात लाख के इनामी डाकू बबुली कोल और पुलिस की मुठभेड़ आज मंगलवार सुबह से दोपहर तक जारी रही। चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन के पास दोनों तरफ से चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत व्याप्त है। डीआईजी के नर्देश पर कई थानों की फोर्स मौके पर भेज दी गई है।
यूपी के चित्रकूट मारकुंडी टिकरिया रेलवे स्टेशन के पास डाकुओं ने यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी थी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची फोर्स ने डाकुओं को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में डाकुओं ने भी पुलिस पर फायर कर दिए और रेलवे स्टेशन परिसर के पास बने महुआ के पेड़ों के पास जाकर छुप गए। पेड़ों की आड़ लेकर डाकू लगातार फायरिंग करते जा रहे हैं। अगर ये डाकू जंगल की ओर नहीं भागते तो पुलिस द्वारा या तो मारे जाएं या गिरफ्तार हो जाएंगे।
सादी वर्दी में मौजूद थे पुलिसकर्मी
डाकू बबुली कोल की दहशत
चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन में डकैत बबुली कोल का आतंक पिछले कई महीनों से व्याप्त है। पुलिस के जवान सादी वर्दी में बबुली कोल को पकड़ने के लिए फोर्स के साथ मौजूद थे। तभी बबुली कोल के लोगों ने स्टेशन के पास यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। डाकुओं के गैंग ने चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे। तभी पुलिस ने डाकुओं के गैंग को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।
महुआ के पेड़ों की आड़ में फायरिंग
डेमो पिक
डाकू महुआ के पेड़ों की आड़ लिए फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो इस समय तेंदू पत्ता की तुड़ाई चल रही है। जिस कारण दस्यु बबुली गैंग द्वारा ठेकेदारों से उगाही चल रही है। अभी 16 मई को ही बबुली कोल गैंग ने चित्रकूट में एक शादी समारोह के दौरान कहर बरपाया था। मानिकपुर के लक्ष्मणपुर गांव में देर रात असलहों से लैस बबुली कोल गैंग के डकैतों ने जनवासे की घेराबंदी कर 30 बारातियों को असलहों की बटों, लात-घूंसों व लाठियों से अधमरा कर दिया था। डकैत आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और बारातियों के पास मौजूद लगभग एक लाख रुपये भी लूटकर जंगल की ओर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।