विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   encounter of police and bandits

कुख्यात डकैत बबुली कोल और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Wed, 24 May 2017 08:27 AM IST
encounter of police and bandits
पुलिस और डाकू बबुली कोल गैंग की मुठभेड़ जारी
सात लाख के इनामी डाकू बबुली कोल और पुलिस की मुठभेड़ आज मंगलवार सुबह से दोपहर तक जारी रही। चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन के पास दोनों तरफ से चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत व्याप्त है। डीआईजी के नर्देश पर कई थानों की फोर्स मौके पर भेज दी गई है।


यूपी के चित्रकूट मारकुंडी टिकरिया रेलवे स्टेशन के पास डाकुओं ने यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी थी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची फोर्स ने डाकुओं को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में डाकुओं ने भी पुलिस पर फायर कर दिए और रेलवे स्टेशन परिसर के पास बने महुआ के पेड़ों के पास जाकर छुप गए। पेड़ों की आड़ लेकर डाकू लगातार फायरिंग करते जा रहे हैं। अगर ये डाकू जंगल की ओर नहीं भागते तो पुलिस द्वारा या तो मारे जाएं या गिरफ्तार हो जाएंगे। 

 

सादी वर्दी में मौजूद थे पुलिसकर्मी

encounter of police and bandits
डाकू बबुली कोल की दहशत
चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन में डकैत बबुली कोल का आतंक पिछले कई महीनों से व्याप्त है। पुलिस के जवान सादी वर्दी में बबुली कोल को पकड़ने के लिए फोर्स के साथ मौजूद थे। तभी बबुली कोल के लोगों ने स्टेशन के पास यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। डाकुओं के गैंग ने चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे। तभी पुलिस ने डाकुओं के गैंग को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।    

महुआ के पेड़ों की आड़ में फायरिंग

encounter of police and bandits
डेमो पिक
डाकू महुआ के पेड़ों की आड़ लिए फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो इस समय तेंदू पत्ता की तुड़ाई चल रही है। जिस कारण दस्यु बबुली गैंग द्वारा ठेकेदारों से उगाही चल रही है। अभी 16 मई को ही बबुली कोल गैंग ने चित्रकूट में एक शादी समारोह के दौरान कहर बरपाया था।  मानिकपुर के लक्ष्मणपुर गांव में देर रात असलहों से लैस बबुली कोल गैंग के डकैतों ने जनवासे की घेराबंदी कर 30 बारातियों को असलहों की बटों, लात-घूंसों व लाठियों से अधमरा कर दिया था। डकैत आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और बारातियों के पास मौजूद लगभग एक लाख रुपये भी लूटकर जंगल की ओर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें