{"_id":"596d11b94f1c1b680f8b4649","slug":"blast-in-kanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u0928\u092a\u0941\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0924\u0947\u091c \u0927\u092e\u093e\u0915\u093e \u0938\u0941\u0928\u0915\u0930 \u091c\u093e\u0917\u0947 \u0932\u094b\u0917, \u090f\u091f\u0940\u090f\u0938 \u091c\u093e\u0902\u091a \u092e\u0947\u0902 \u091c\u0941\u091f\u0940, \u091a\u092a\u094d\u092a\u0947-\u091a\u092a\u094d\u092a\u0947 \u092a\u0930 \u092b\u094b\u0930\u094d\u0938 \u0924\u0948\u0928\u093e\u0924","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}
कानपुर में तेज धमाका सुनकर जागे लोग, एटीएस जांच में जुटी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Published by:
Updated Tue, 18 Jul 2017 09:19 AM IST
जूही के एक घर मे धमाका, हड़कंप
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
यूपी के कानपुर में सोमवार रात धमाके से सनसनी फैल गई। पुलिस भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी सोनिया सिंह खुद मौका मुआयना कर रही हैं। जिस जगह पर धमाका हुआ वहां कुछ ऐसे अवशेष मिले हैं जिन्हें खतरनाक विस्फोटक बताया जा रहा है।
कानपुर में जूही इलाके के एक घर मे धमाका होने से हड़कंप मच गया। मौके से दो खोखा बरामद हुए हैं। मकान में चार किरायेदार काफी समय से रहते हैं जबकि एक अन्य कमरे में 8-10 लड़के रहते हैं। घटना के बाद से सभी लड़के फरार हैं। मौके पर पुलिस है और एटीएस की टीम पहुच रही है। सोमवार रात 9:30 बजे हुई इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
यूपी के कानपुर में सोमवार रात धमाके से सनसनी फैल गई। पुलिस भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी सोनिया सिंह खुद मौका मुआयना कर रही हैं। जिस जगह पर धमाका हुआ वहां कुछ ऐसे अवशेष मिले हैं जिन्हें खतरनाक विस्फोटक बताया जा रहा है।
कानपुर में जूही इलाके के एक घर मे धमाका होने से हड़कंप मच गया। मौके से दो खोखा बरामद हुए हैं। मकान में चार किरायेदार काफी समय से रहते हैं जबकि एक अन्य कमरे में 8-10 लड़के रहते हैं। घटना के बाद से सभी लड़के फरार हैं। मौके पर पुलिस है और एटीएस की टीम पहुच रही है। सोमवार रात 9:30 बजे हुई इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।