औरैया के डिग्री कॉलेज में बीएससी की परीक्षा देने जा रहे दरोगा गोविंद नारायण सिंह के बेटे आयुष (20) की बाइक बृहस्पतिवार रात कानपुर-इटावा हाईवे पर डेरापुर की बिहार घाट चौकी के पास पलट गई।
हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी जितेंद्र वर्मा (21) घायल हो गया। हादसे के समय बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, इससे उसके सिर पर चोट लगने से जान चली गई।
औरैया के मुरादगंज निवासी गोविंद नारायण सिंह गोमतीनगर थाने में तैनात हैं। गोविंद मानक नगर स्थित भगवती नगर में रहते हैं।
छोटा बेटा आयुष औरैया के ककोर बुजुर्ग स्थित प्रकाश चंद्र महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था।
उसके साथ भगवती नगर निवासी चेतराम का बेटा जितेंद्र वर्मा (21) भी पढ़ता था। आयुष की मौत के खबर सुनते ही पिता गोविंद, मां सीमा व बड़ा भाई प्रशांत समेत अन्य परिजन बिलख पड़े।
ट्रेन न छूटती तो बच जाती जान
आयुष और जितेंद्र को परीक्षा देने के लिए लखनऊ आगरा इंटरसिटी से आना था। दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को चारबाग स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन छूटने की जानकारी हुई। इस पर दोनों घर लौट आए। देर रात में बाइक से परीक्षा देने औरैया के लिए निकले और हादसा हो गया।