कानपुर। क्या 10वीं, 12वीं या स्नातक के बाद भी आपको करियर की सही राह नहीं सूझ रही है! क्या आप एजूकेशनल पढ़ाई के साथ शार्ट टर्म जॉब और सही कोर्स की तलाश में हैं। साथ ही विषयों की भीड़ में आप सही विषय नहीं चुन पा रहे हैं और संस्थानों की भीड़ आपको भ्रमित कर रही है! इनके जवाब अगर हां में हैं तो देर मत कीजिए आपके सभी सवालों के जवाब ‘लक्ष्य एजूकेशन फेयर’ में मिल जाएंगे। फेयर शुक्रवार (1 जून) सुबह 11 बजे से शास्त्रीनगर सिंधी कालोनी के समीप भाग्यराज पैलेस (अनाइचा होटल) में आयोजित किया जा रहा है। फ्री काउंटर रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
‘अमर उजाला’ की ओर से आयोजित एजूकेशन फेयर में शुक्रवार को जाने माने काउंसलर जतिन चावला आपकी समस्याओं को चुटकियों में हल करेंगे। पर फेयर में हिस्सा लेने के लिए काउंटर पर फ्री रजिस्ट्रेशन कराना जरूर है। जो युवा पहले से चल रहे रोड शो में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इस फेयर में हिस्सा लेने वाले युवा चंद प्रश्नों का जवाब देकर मोबाइल, मल्टीयूजर बैग के साथ ढेरों इनाम भी जीत सकेंगे। युवाओं का एप्टीट्यूड टेस्ट भी लिया जाएगा। लक्ष्य एजूकेशन फेयर के प्रमुख स्पांसर गलगोटिया यूनीवर्सिटी, जीएलए, एमपीजीआई और टीकेडब्लूएस हैं। इस फेयर के तहत लक्ष्य का रोड शो गुरुवार को सिविल लाइंस और किदवई नगर में आयोजित किया गया। शो के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।